MI vs LSG: रोहित शर्मा का महाधमाका, IPL में बतौर ओपनर ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट हैरत में

Rohit Sharma record in IPL: लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित भले ही केवल 12 रन ही बना सके लेकिन अपनी पारी में रोहित ने दो छक्के लगाए. दो छक्का लगाकर हिट मैन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma record:

Rohit Sharma record: आईपीएल 2025 (IPL 2025)  के 45वें मैच में मुबंई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स (MI vs LSG) को 54 रन से हरा दिया. इस मैच में भले ही हिट मैन रोहित शर्मा (Hit Man Rohit Sharma) केवल 12 रन ही बना सके लेकिन हिट मैन ने अपनी पारी के आगाज से ही धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. भले ही रोहित केवल 5 गेंद का ही सामना कर पाए लेकिन इन 5 गेंदों में रोहित ने दो छक्के लगाए थे. दो छक्के लगाकर भी रोहित ने एक खास कमाल अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे ऐसे ओपनर बने हैं जिनके नाम आईपीएल में अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले का कमाल दर्ज हो. लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित ने अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर महफिल लूट ली थी.

रोहित को मैच में मंयक यादव के खिलाफ अपनी पारी का आगाज करने का मौका मिला. रोहित को जब मयंक ने पहली गेंद की तो वो वाइड गेंद थी. लेकिन इसके बाद रोहित ने दो लीगल गेंद पर दो छक्के उड़ाकर इतिहास रच दिया. बता दें कि मैच में रोहित को पहली गेंद खेलना का मौका तीसरे ओवर में मिला था. मुंबई की पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद वाइड थी. फिर लीगल पहली गेंद पर रोहित ने डीप स्क्वायर लेग पर धमाकेदार छक्का लगाया फिर अगली गेंद यानी दूसरी गेंद पर हिट मैन ने स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर लगातार दो गेंद पर दो छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया. हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित को मयंक ने आउट कर उनकी 12 रन की रोमांचक पारी का अंत कर दिया था. 

आईपीएल के इतिहास में रोहित से पहले ऐसा कारनामा बतौर ओपनर विराट कोहली ने किया था. कोहली ने साल 2019 के आईपीएल में वरुण आरोन के खिलाफ ऐसा कमाल किया था. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में ऐसा कारनामा आईपीएल में बतौर ओपनर किया था. 

Advertisement

आईपीएल में अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज

विराट कोहली vs वरुण आरोन, 2019
यशस्वी जायसवाल  vs नितीश राणा, 2023
रोहित शर्मा बनाम  vs मयंक यादव, 2025*

इस मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए थे जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की औैर 28 गेंद पर 54 रन बनाए जिसके कारण टीम 215 रन पर पहुंचने में सफल रही. मैच में मुंबई के ओपनर रयान रिकेल्टन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. रयान रिकेल्टन ने 32 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी.

Advertisement

मैच में विल जैक्स ने बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए थे तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. Will Jacks को उनके ऑल राउंड के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मुंबई की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज, डरे सहमे पर्यटक....आतंकी हमले का नया वीडियो