IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Rohit Sharma as captain: रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma record as captain:

Rohit Sharma record as captain : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है, यह तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ मिलकर खिताब जीता था तो वहीं दूसरी बार 2013 में खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. अब 2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारत की जीत में रोहित शर्मा ने कमाल किया और 76 रन की शानदार पारी खेली. 

रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम आईसीसी के तीनों लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का कमाल किया हो. 

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान के तौर पर खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित की पारी ने भारत को खिताब दिलाने का काम किया.

बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस हार मैच की बात करें तो रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाये. भारत की जीत में एक ओर जहां रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर भारत  की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report