Rohit Sharma press conference WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की और टीम की तैयारियों पर अपनी राय दी. रोहित ने कहा कि, कप्तान के तौर पर वो एक से दो आईसीसी ट्रॉफी जरूर जीतना चाहते हैं. रोहित ने प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अपनी बात कही, रोहित ने कहा कि, प्लेइंग इलेवन का फैसला हम कल करेंगे. पिच को देखकर ही कोई फैसला किया जा सकता है. यहां कि पिच हर दिन बदलती है,. ऐसे में सभी 15 खिलाड़ियों को तैयार रहना होगा. हालांकि प्लेइंग इलेवन वाले सवाल पर रोहित ने ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन ये जरूर कहा कि, सभी खिलाड़ी अहम हैं और फाइनल फैसला मैच के दिन ही किया जाएगा.
मेरी कोशिश भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की
मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और ज्यादा से ज्यादा मैच और चैंपियनशिप जीतने का काम मिला है.. आप इसी के लिए खेलते हो, कुछ खिताब और असाधारण सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं. हम यहां जीतने के लिए आए हैं और हर संभव कोशिश करेंगे.
शुभमन गिल को सलाह की कोई जरूरत नहीं -
गिल को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने कहा कि, गिल को किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है. वह लगातार अच्छा खेल रहा है. आईपीएल में उसने बड़ी पारियां खेली है. उम्मीद है कि यहां भी वह अच्छा खेल दिखाएंगे.
लगातार दूसरी बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. बता दें कि पिछले बार कोहली की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया था. इस बार भारतीय टीम पुरानी गलतियों को भुलाकर खिताब जीतने की कोशिश करेगी. 10 साल से भारतीय टीम आईसीसी का ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'ओ हीरो...', रिंकू सिंह का 'सिक्स पैक एब्स' वाला अवतार, शुभमन गिल की बहन के रिएक्शन ने मचाई खलबली
* आखिरी गेंद पर अजब ड्रामा, गेंदबाज को यकीन करना हुआ मुश्किल, T20 में ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, Video