IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

India vs Pakistan Asia Cup 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टी20 टीम ने विभिन्न संयोजनों के प्रयोग से गुरेज नहीं किया है और कप्तान ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ‘नये जवाब’ ढूंढने की उनकी खोज जारी रहेगी,

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, हिट मैन ने बताया

India vs Pakistan Asia Cup 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टी20 टीम ने विभिन्न संयोजनों के प्रयोग से गुरेज नहीं किया है और कप्तान ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ‘नये जवाब' ढूंढने की उनकी खोज जारी रहेगी, भले इस राह में उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़े. आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में (T20 World Cup) केवल 7 हफ्तों का समय बचा है और रोहित अब भी प्रयोग जारी रखने के इच्छुक हैं. 

रोहित ने टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India vs Pakistan in Asia Cup 2022) के खिलाफ एशिया कप मुकाबले की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने फैसला किया था कि हम कुछ चीजों को आजमायेंगे और जब तक आप कोशिश नहीं करोगे, तब तक आप नहीं जान पाओगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं, आपको जवाब मिलेंगे.  '' 

भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को आजमाया है जबकि केएल राहुल इस टूर्नामेंट में आगाज करने के लिये तैयार है. गेंदबाजी में दीपक हुड्डा को एक बार नयी गेंद से गेंदबाजी करायी गयी. 

Advertisement

Asia Cup 2022: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND-PAK का मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरी डिटेल्स

Advertisement

रोहित ने लिए मजे
यही नहीं पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि, 'पाकिस्तान के खिलाफ मैच में क्या आपके साथ कोई और नया ओपनिंग पार्टनर होगा. इसपर हिट मैन ने मजाकिया अंदाज में कहा, भाई थोड़ा सीक्रेट तो हमें भी रखने दो, टॉस के बाद ही आप देख लेना मेरा साथ कौन ओपनिंग करेगा.'

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘‘अगर हमें आजमाने का मौका मिलता है तो हमें संयोजनों को आजमाने की जरूरत है. हमने फिर भी चीजों को आजमाने का फैसला किया और अगर इसमें मुश्किलों का सामना किया तो कोई समस्या नहीं.  हम प्रयोग करना जारी रखेंगे और हमें नये जवाब ढूंढने के लिये भयभीत नहीं होना चाहिए, भले ही बल्लेबाजी संयोजन हो या गेंदबाजी. ''

Advertisement

यह पूछने पर कि विराट कोहली (Virat Kohli) किस तरह तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने हमेशा की तरह उनका समर्थन करते हुए जवाब दिया, ‘‘जहां तक मेरा संबंध है तो मुझे वह पूरी तरह से अच्छी फॉर्म में लगता है. वह एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद आ रहा है और मुझे उसमें कुछ भी अलग चीज करना दिखायी नहीं दिया. ''

उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह की जगह जो भी गेंदबाजी के लिये उतरेगा, उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी. भारत को पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.  इस पर उन्होंने कहा, ‘‘देखिये खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हए हैं. यह नया टूर्नामेंट है. नयी शुरूआत है, उस हार के बारे में सोचने का मतलब ही नहीं है.  ''

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी ‘हाइप' होती है लेकिन रोहित के लिये महज एक और मैच है जिसमें वह प्रशंसकों के साथ मिलते हैं और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से भी हालचाल पूछते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह भले ही हैरान करने वाला हो (उन्हें पाकिस्तान प्रशंसकों से बातचीत करते हुए देखना), लेकिन हमारे लिये ऐसा नहीं है. 

यह हमारे लिये बिलकुल सामान्य चीज है. आप लोग ‘हाइप' बनाते हो,  मैं मैच पर ध्यान लगाऊंगा. प्रत्येक खिलाड़ी का तैयारी करने का अलग तरीका होता है.  कुछ अभ्यास करते हैं, कुछ टीवी देखते हैं, कुछ बड़े मैच से पहले सोना पसंद करते हैं.  ''

बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Adampur Airbase से PM Modi ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | News Headquarter
Topics mentioned in this article