Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में रोहित शर्मा नहीं तो कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? जवाब यहां

Rohit Sharma Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के पहले मैच से रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं. ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा? उसका जवाब यहां है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन करेगा टीम की कप्तानी?

Rohit Sharma, Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच दुनिया की मशहूर टेस्ट श्रृंखला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया के अभियान को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 'हिटमैन' शर्मा अपने निजी कारणों की वजह से पहला टेस्ट मुकाबला मिस कर सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में शिरकत नहीं करेंगे तो टीम की अगुवाई कौन करेगा? क्योंकि चयनकर्ताओं ने अबतक उनके डिप्टी का चुनाव नहीं किया है. 

2022 के बाद से रोहित शर्मा को छोड़कर केवल केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने ही टीम की अगुआई की है. हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम के उपकप्तान नहीं हैं. ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कौन करेगा? यह बड़ा सवाल है.

ये 4 खिलाड़ी है प्रमुख दावेदार 

टीम इंडिया में फिलहाल 4 खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है जो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कर सकते हैं. इसमें केएल राहुल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

बुमराह हो सकते हैं टीम की पहली पसंद 

संभवतः बुमराह चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं. उनके खेल को पढ़ने की कौशल बेमिसाल है. मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं.

दूसरी पसंद केएल राहुल हो सकते हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की अगुवाई भी की है. राहुल एक विकेटकीपर और स्लिप फील्डर के रूप में चीजों को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले तो ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारू टीम के साथ हो गई अनहोनी!

Featured Video Of The Day
Top International News May 21: खुद की वाहवाही में जुटा Pakistan, Asim Munir को बनाया Field marshal
Topics mentioned in this article