श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैंप से जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे टीम के कोच महिला जयवर्धने और टीम के स्पोर्टिंग स्टॉफ से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में ही जयवर्धने रोहित के ग्रे बालों का जिक्र करके हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित ने भी तुरंत कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी के चलते हुए उनके ग्रे हेयर हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं- आईपीएल का जलवा ! कप्तान के मनाने से भी नहीं माने इस देश के खिलाड़ी, IPL के लिए छोड़ी टेस्ट सीरीज
जयवर्धने ने रोहित शर्मा से कहा कि जबसे इंडिया की कप्तानी मिली है इनके ग्रे हेयर ज्यादा हो गए हैं. वीडियो को मुंबई इंडियंस (MI) फ्रैंचाइज़ी के आधिकारिक हैंडल द्वारा एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था जिसमें कहा गया था: "हमेशा अपनों के साथ मिलना खास होता है"
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली हुए कुछ सेकंड लेट, नहीं ले सके फैसला तो जाना पड़ा मैदान से बाहर, देखिए VIDEO
मुंबई (Mumbai Indians)को 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. एमआई ने अब तक पांच आईपीएल खिताब जीते हैं जबकि एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके चार खिताब जीते है. हाल ही में आईपीएल मेगा नीलामी में, MI ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. जोफ्रा आर्चर, हालांकि, आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
मुंबई( Mumbai Indians) की टीम की अगर बात करें तो कुछ इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, देवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, बासिल थम्पी, तिलक वर्मा, संजय यादव, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, टाइमल मिल्स, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद, अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, आर्यन जुयाल, फैबियन एलन
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?