IND vs ENG: वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा के इस अंदाज़ ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma at Wankhede Stadium Viral Video: रोहित वानखेड़े स्टेडियम के बीच में मंच पर मौजूद थे, उनके साथ मुंबई के खिलाड़ी सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, डायना एडुल्जी और अजिंक्य रहाणे भी मौजूद थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma at Wankhede Stadium

Rohit Sharma Sweet Gesture at Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के सितारों की महफ़िल सजी थी और मौका था वानखेड़े स्टेडियम के गोल्डन जुबली का, जी हां वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर टीम इंडिया के वो सभी सितारे जिनका वानखेड़े से रिश्ता रहा है.  वानखेड़े स्टेडियम में दो आईसीसी ट्रॉफी लाने के बाद टीम के सदस्य के रूप में 2007 टी20 विश्व कप और कप्तान के रूप में 2024 टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वादा किया कि उनकी टीम आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Rohit Sharma on Champions Trophy 2025) को एक और दौर के जश्न के लिए प्रतिष्ठित जगह पर लाने की पूरी कोशिश करेगी.

मंच पर रोहित शर्मा को जब बुलाया गया तब रोहित मंच पर पहुँचने के साथ ही रवि शास्त्री की ओर बढ़े और बदले में पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने रोहित को अपने बगल में बैठने का इशारा किया लेकिन, रोहित ने रवि शास्त्री के प्रति सम्मान दिखते हुए उन्हें बगल के कुर्सी से उठाकर उन्हें बीच की कुर्सी पर ले जाकर बैठाया और तब उनके बगल में बैठे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral Video from Wankhede Stadium) के इस अंदाज़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और फैंस के द्वारा इसका वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है.

इस बीच जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को मंच पर लाया गया और लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया, तो रोहित (Rohit Sharma on T20 WC 2024 Winning Memory) ने कहा कि उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक मरीन ड्राइव के आसपास खुली छत वाली बस की सवारी के बाद 2024 टी20 विश्व कप को वानखेड़े लाना था.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Underworld को Challenge करते नए Gangsters! | Shubhankar Mishra