भारत का यूपीआई भुगतान प्रणाली कतर के दोहा में लुलू ग्रुप के सुपरस्टोर में आधिकारिक रूप से शुरू की गई है. यूपीआई की शुरुआत से भारत और कतर के बीच व्यापारिक लेनदेन अधिक आसान, किफायती और भरोसेमंद बनेगा. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने कतर नेशनल बैंक और नेटस्टार्स के साथ मिलकर यूपीआई सेवा शुरू की है.