उम्र तो नहीं लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला दे चुका है जवाब, उनकी ये 9 पारियां दे रही हैं हिंट, कभी भी 'हिटमैन' टेस्ट को कह सकते हैं गुड बाय?

Rohit Sharma, India vs New Zealand: रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं चल रहा है. हाल यह है कि पिछले 9 पारियों में वह केवल 122 रन बना सके हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसा ही रहा तो 'हिटमैन' जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma, India vs New Zealand: लोग अक्सर रोहित शर्मा की फिटनेस और उम्र पर सवाल उठाते हैं. मगर मौजूदा समय में उनके साथ इसकी समस्या कम और फॉर्म की समस्या ज्यादा नजर आ रही है. यह हम नहीं उनके आंकड़े बता रहे हैं. पिछले नौ टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से केवल एक पचासा निकला है. जो उनकी मौजूदा छवि के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं कहा जा सकता है. यही नहीं अगर उनका ऐसा ही हाल रहा तो 'हिटमैन' टी20 की तरह ही जल्द टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. रोहित शर्मा की मौजूदा उम्र 37 साल और 186 दिन है. 30 अप्रैल 2025 को वह 38 साल के हो जाएंगे. 

9 पारियों में केवल 122 रन बना पाए हैं हिटमैन

रोहित शर्मा का नाम देश में मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है, लेकिन फिलहाल वो मैच जिताना तो दूर अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले 9 टेस्ट पारियों में केवल 122 रन निकले हैं. ये पारियां 18, 08, 00, 52, 02, 08, 23, 05, और 06 की हैं. अगले कुछ मुकाबलों में भी उनका बल्ला खामोश रहता है तो शायद उन्हें टीम से भी ड्रॉप किया जा सकता है. फिलहाल टीम के साथ-साथ उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि रोहित का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चलेगा और वह टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देंगे. 

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भी खामोश रहा रोहित का बल्ला 

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती दो मुकाबले गंवाने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट मैच में रोहित का बल्ला जमकर चलेगा, लेकिन वह कुछ खास करिश्मा दिखाए बिना सस्ते में पवेलियन चलते बने. ऐसा नहीं है कि होम ग्राउंड पर उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 18 गेंदों का सामना किया. इस बीच तीन चौके की मदद से 18 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन इस अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 

Advertisement

रोहित के खामोशी से बिगड़ रहा है टीम इंडिया का खेल 

रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन का असर टीम इंडिया के ऊपर भी पड़ रहा है. दरअसल, मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उम्मीद रहती है कि सलामी बल्लेबाज पिच पर कुछ देर टिककर गेंद को पुराना कर देंगे. जिससे स्विंग होना कम हो जाएगा, लेकिन रोहित के सस्ते में आउट होने के बाद उन्हें नई गेंदों का सामना करना पड़ता है. जहां वह पूरी तरह से ढेर हो जा रहे हैं.

Advertisement

यही नहीं अगर किसी टीम की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में कामयाब होती है तो इसका असर मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है. वह चिंतामुक्त होकर बल्लेबाजी करते हैं. इससे टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल होती है. मगर रोहित शर्मा के फ्लॉप होने से यह रणनीति भी ढेर हो जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: सरफराज खान ने की गलती और बीच मैदान में रोहित शर्मा को सुननी पड़ी डांट, डेरिल मिचेल ने की थी शिकायत

Advertisement
Featured Video Of The Day
H1B Visa को लेकर चल रहा है विवाद लेकिन क्या भारतीयों के बगैर काम चल पाएगा America का?
Topics mentioned in this article