Rohit Sharma chat with Nita Ambani: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिहाज से बेहद भयावह रहा. उसके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लीग चरण में वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम रही. एमआई ने टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला 17 मई को घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला. फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करेगी. लेकिन यहां भी उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में एलएसजी की टीम ने उसे 18 रन से शिकस्त दी.
मैच के बाद एमआई के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम की मालकिन नीता अंबानी के साथ किसी मुद्दे पर गहन चर्चा करते हुए देखा गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों शख्स के बीच चल रहे बातचीत को लेकर फैंस भी काफी आतुर नजर आए कि आखिर 'हिटमैन' के साथ नीता की क्या बात हुई होगी. लोग टीम में बदलाव से जोड़कर भी देख रहे हैं.
आईपीएल 2024 में मुंबई की रणनीति हुई बेकार
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पूर्व मुंबई की टीम ने एक बड़ी चाल चली थी. फ्रेंचाइजी ने गुजरात की टीम से हार्दिक पंड्या को ट्रेड करते हुए कप्तान बनाया था. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लीग चरण में मुंबई ने कुल 14 मैच खेले. इस बीच उसे महज 4 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 10 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. हाल यह रहा कि उसे 8 (-0.318) अंकों के साथ अंकतालिका में 10वें स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: जीत के बाद मर्यादा भूल गए RCB के... धक्के मारे, कपड़े खींचे, फिर पुलिस ने बरसाया डंडा