Rohit Sharma: 'अच्छा सिरदर्द...', जीत के बाद टेंशन में रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड को पीटने के बाद बताया कौन बढ़ा रहा है दर्द

Rohit Sharma Statement After Victory Against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. मगर मैच के बाद उन्होंने बताया कि वरुण चक्रवर्ती के फॉर्म ने सुनके सिरदर्द को बड़ा दिया है. मगर यह सिरदर्द उन्हें पसंद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Statement After Victory Against New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण में टीम इंडिया का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. शुरूआती तीनो मुकाबलों में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही. ग्रुप 'ए' चरण का आखिरी मुकाबला रविवार (दो मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 44 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. ब्लू टीम की इस सफलता से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हमारे लिए इस तरह से मैच को समाप्त करना बेहद शानदार है. न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी है. हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. पहले पावरप्ले में जल्दी विकेट गंवाने के बाद अक्षर और श्रेयस के बीच हुई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही. दोनों खिलाड़ियों ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.'

गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारी क्वालिटी गेंदबाजी को देखते हुए मुझे लक्ष्य को डिफेंड करने का पूरा विश्वास था. वरुण के पास कुछ लग चीजें हैं. हम उसे आजमाना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हमें वह क्या दे सकता है. अगले मैच के लिए हमें थोड़ा सोचना होगा. यह एक अच्छा सिरदर्द है. अगर वह अच्छा करता है तो उसे पढ़ना बेहद मुश्किल हो जाता है.'

भारतीय कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'छोटे टूर्नामेंट में लय काफी महत्वपूर्ण होता है. मैच जीतने की कोशिश करना चाहिए और सभी चीजों को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. मैच के दौरान गलतियां भी होती हैं. मगर उन्हें सुधारना बेहद जरूरी है. अगला मैच काफी रोमांचक होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी के टूर्नामेंटों में बढ़िया खेलने का इतिहास रहा है. मैच के दिन हमें मैदान में सभी काम ठीक करने होंगे. हमें अपने ध्यान को उस दिन के कार्यों पर केंद्रित करना होगा.'

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत का विजय रथ जारी, सेमीफाइनल में अब इस चिर-प्रतिद्वंदी से महामुकाबला, जानें तारीख


 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला
Topics mentioned in this article