Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ पूरी दुनिया को चौंकाया, अब 'हिटमैन' के निशाने पर विराट कोहली

Rohit Sharma, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, 38th Match: रोहित शर्मा, शिखर धवन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, 38th Match: आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला बीते कल (20 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई की टीम अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत नौ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान 'हिटमैन' शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. 

धवन ने बनाए थे 6769 रन 

पिछले साल तक आईपीएल में छक्के-चौकों की बौछार कर रहे शिखर धवन ने 2008 से 2024 के बीच आईपीएल में कुल 222 मुकाबले खेले. इस बीच वह 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाने में कामयाब हुए थे. 'गब्बर' के नाम आईपीएल में दो शतक और 51 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

रोहित के नाम हुए 6786 रन 

वहीं पिछले मुकाबले में नाबाद 76 रनों की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 6786 रन हो गए हैं. देश की प्रतिष्ठित लीग में 'हिटमैन' शर्मा ने 2008 से खबर लिखे जाने तक 264 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 259 पारियों में 29.63 की औसत से 6786 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

पहले स्थान पर विराट का है कब्जा 

पहले स्थान पर किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कब्जा है. 2008 से खबर लिखे जाने तक उन्होंने यहां 260 मैच खेलते हुए 252 पारियों में 39.27 की औसत से 8326 रन बनाए हैं. आईपीएल में कोहली के नाम आठ शतक और 59 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement
Advertisement

उम्दा खेल के लिए रोहित को मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'

पिछले मुकाबले में बेहतरीन खेल के लिए रोहित शर्मा (नाबाद 76) 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे. जिसके साथ ही वह आईपीएल में भारत की तरफ से सर्वाधिक बार इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है. जिन्होंने 25 बार इस उपलब्धि को अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें- MI vs CSK: 'मुझे लगता है कि हम...', कप्तान धोनी ने मुंबई के खिलाफ करारी हार पर दे दिया ये बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article