लियोन के सामने नतमस्तक हो गए रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान के लिए 'अबूझ पहेली' बन गई गेंद, देखें Video 

Nathan Leon Rohit Sharma Wicket: दिल्ली टेस्ट मैच (IND vs AUS Delhi Test) में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने कमाल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Nathan Leon Rohit Sharma Wicket

Nathan Leon Rohit Sharma Wicket: दिल्ली टेस्ट मैच (IND vs AUS Delhi Test) में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने कमाल कर दिया है. लियोन की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए हैं. भारतीय पारी के दौरान लियोन ने केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा औऱ ये खबर लिखे जाने तक श्रेयस अय्यर को आउट कर 4 विकेट चटका लिए थे. लियोन की घूमती गेंद ने कप्तान रोहित को गच्चा देकर बोल्ड किया. हिट मैन 69 गेंद पर 32 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रोहित ने 2 चौके लगाने में सफल रहे लेकिन लियोन की रहस्यमयी घूमती गेंद को समझ पाने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए.  लियोन ने दिल्ली की पिच का फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों को 'तू चल मैं आया' के कहावत के अनुसार एक के बाद एक पवेलियन भेजते नजर आए हैं. 

लियोन की फिरकी समझ  नहीं पाए कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय पारी के 21वें ओवर की दूसरी गेंद जो मिडिल स्टंप की लंथ पर पिच पर टप्पा खाती है. ऐसे में रोहित गेंद को खेलने के लिए बैक फुट पर जाते हैं लेकिन तभी गेंद पिच पर टप्पा खाते ही तेजी से स्टंप की ओर जाने लग जाती है. यहां रोहित गेंद की लाइन को भांप पाने में असफल रहते हैं और जब तक हिट मैन बैकफुट पर जाकर बल्ले से गेंद को लगाने की कोशिश करते हैं तब तक गेंद अपना काम कर चुकी होती है. गेंद सीधे स्टंप पर लगती है और रोहित निराश होकर अपने बैट के सहारे झुक जाते हैं. मानों लियोन की रहस्यमयी गेंद के सामने 'नतमस्तक' हो रहे हों.

Advertisement

रोहित जिस अंदाज में आउट हुए उससे यह गेंद अबूझ पहेली बनकर रह गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पार में 263 रन बनाए थे. जिसमें शमी ने 4 और अश्विन-जडेजा ने मिलकर 3-3 विकेट लिए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?
Topics mentioned in this article