''आईपीएल की 5 ट्रॉफी'', कई और खिताब पर है रोहित शर्मा की नजर, जानें किस तरह का सपना देखते थे 'हिटमैन'

Rohit Sharma Big Statement: रोहित शर्मा ने अपनी मानसिकता के बारे में बातचीत की है. उनका कहना है कि वह 5 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इसके बाद उनके अंदर और खिताब हासिल करने की भूख जग चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Big Statement: पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी सुधरा है. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद से तो ऐसा महसूस होता है कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबलों में केवल जीत हासिल करने के इरादे से ही मैदान में उतरती है. 'हिटमैन' की अगुवाई में दिन प्रतिदिन ब्लू टीम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बीते कल उन्हें सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में 'मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया है. शो के दौरान ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर, कप्तानी और आईपीएल उपलब्धियों पर खास बयान दिया. उनका कहना है मैं 5 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी भूख खत्म हो चुकी है. 

भारतीय टीम में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ''मैं आईपीएल की 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुका हूं. इसका मतलब है जब आप एक बार जीत का स्वाद चख लेते हैं तो फिर आप रुकना नहीं चाहते हैं. मैं भी रुकना नहीं चाहता हूं. टीम को हम जीत की राह पर आगे बढ़ाते रहेंगे और भविष्य में भी जीत के इस भूख को कम नहीं होने देंगे.''

शो के दौरान ही रोहित ने कहा, ''इस टीम (मौजूदा भारतीय टीम) को बदलने का मेरा सपना था और आंकड़ों, परिणामों के बारे में मैंने ज्यादा नहीं सोचा. हम ऐसा माहौल बनाना चाहते थे जहां लोग ज्यादा सोचने के बजाय खुलकर खेल सकें.''

Advertisement

टी20 विजेता कप्तान ने कहा, ''यही बेहद जरूरी था. टूर्नामेंट के दौरान मुझे अपने तीनों दिग्गजों से काफी मदद मिली. ये दिग्गज बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में सऊद शकील का नाम हुआ अमर, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 5: Trump Tariff | Himani Narwal Murder Case | Delhi CM Rekha Gupta | IND vs AUS
Topics mentioned in this article