Rohit Sharma: "हम जानते थे कि हमें...", सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Rohit Sharma on Win Over NZ WC 2023 Semifinal: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रनों पर सिमट गई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Rohit Sharma on WIn Over NZ And Entry in World Cup 2023 Final

Rohit Sharma on Win Over New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर गई. टीम इंडिया ने इसी के साथ साल 2019 में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रनों पर सिमट गई. कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए. इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे.

फाइनल में एंट्री पर बोले कप्तान रोहित शर्मा 

"मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते.' आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. हम शांत थे भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. ये चीजें होनी तय हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके. जब स्कोरिंग दर 9 से ऊपर हो, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिये, हमने उन्हें भुनाया नहीं. मिशेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. भीड़ चुप हो गई, यही खेल का अंदाज है. हम जानते थे कि हमें अपनी आस्तीन से कुछ निकालना होगा. हमने हरसंभव प्रयास किया और शमी (Rohit Sharma on Mohammed Shami) शानदार रहे.' शीर्ष पांच-छह बल्लेबाजों ने इसकी गिनती बनाई है. अय्यर (Rohit Sharma on Shreyas Iyer) ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं."

"गिल (Rohit Sharma on Shubman Gill) ने जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह शानदार थी, दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा. कोहली (Rohit Sharma on Virat Kohli 50th ODI Century) हमेशा की तरह शानदार रहे, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए. कुल मिलाकर बल्लेबाजी शानदार रही. यही वह टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं. इंग्लैंड के खेल में, हमें बोर्ड पर केवल 230 रन मिले. जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने आगे बढ़कर गेंदबाजी की, उन्होंने विकेट चटकाए. आज, मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था. खिलाड़ी काम कर रहे थे. हम वही करना चाहते थे जो हम पहले नौ मैचों में करते आये हैं. चीजें वास्तव में अच्छी रहीं."

विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल (Team India in World Cup 2023 Final) में जगह बनाई.

Advertisement

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक जीत
11 - ऑस्ट्रेलिया (2003)
11 - ऑस्ट्रेलिया (2007)
10* - भारत (2023)
9 - भारत (2003)
8 - श्रीलंका (2007)
8 - न्यूजीलैंड (2015)

Advertisement

भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था. चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने उसका विजय अभियान थामा था, जिसका उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिसाब चुकता किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer