Rohit Sharma: "तब हमें पता था कि..." दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर कप्तान रोहित के बयान ने बाकी टीमों में मचा दिया हड़कंप

Rohit Sharma on Win Over SA WC 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से रौंद कर दर्ज की लगातार 8वीं जीत.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Rohit Sharma on WIn Over South Africa World Cup 2023

Rohit Sharma on Win Over South Africa: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे विश्व कप 2023 का मुकाबला नंबर 37वां खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma on WIn vs SA) ने टॉस जीतकर इस बार चौकते हुए फैसले में पहले बल्लेबाज़ी को चुना. इडेन गार्डन कोलकाता के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफ्रीकी गेंदबाज़ो की जमकर खबर ली. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमण गिल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और 62 रन जोड़ कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने का काम किया. टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा और रोहित 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इसके बाद शुभमण गिल भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ऐतिहासिक जीत पर बोले कप्तान रोहित शर्मा 

"यदि आप देखें कि हमने पिछले तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है, तो हमने बेहतर तरीके से समझा है. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे लेकिन, हमने अच्छा स्कोर बनाया और फिर तेज गेंदबाजों ने काम किया. हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिया' फिर रन बने और फिर सीमर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें जरूरत थी कि कोहली (Rohit Sharma on Virat Kohli) वहां जाएं और स्थिति से निपटें.

"तब हमें पता था कि हमें खेल को सही दिशा में रखना होगा और पिच (Rohit Sharma on Eden Garden Pitch) को बाकी काम करने देना होगा. भले ही विश्वास का बदला न चुकाया गया होता, फिर भी मैं उन पर कायम रहता. हमें भरोसा कायम रखना होगा. यह हर रोज नहीं किया जा सकता. शमी (Rohit Sharma on Shami) की जिस तरह से वापसी हुई है, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है."

Advertisement

अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी करने वाले विराट कोहली, पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने ‘फाइनल की ड्रेस रिहर्सल' माने जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की.

Advertisement

आज तो दिन था किंग कोहली (Virat Kohli 49th ODI Century) का जिन्होनें 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए जिससे भारत ने ईडन गार्डन की धीमी पिच पर पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली (Viat Kohli Equals Sachin Tendulkar 49 ODI Century Record) ने रविवार को कहा कि अपने 35वें जन्मदिन पर 49वां एकदिवसीय शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया