रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, भारत के लिए बनें यह कारनामा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बीते कल पंजाब के खिलाफ एक छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एमआई के कप्तान रोहित शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनें
  • इससे पहले हाल ही में विराट कोहली ने हासिल की थी यह खास उपलब्धी
  • मुंबई इंडियंस को पंजाब के खिलाफ भी मिली हार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा है. दरअसल जारी सीजन में उनकी अगुवाई वाली मुंबई की टीम को अबतक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है. इसके अलावा इस सीजन में उनका प्रदर्शन भी अबतक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने एमआई के लिए इस साल अबतक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच पारियों में 21.60 की एवरेज से 108 रन निकले हैं. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बीते कल एमआई का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था. आईपीएल खिताब पर पांच बार कब्जा जमाने वाली टीम को लेकर फैंस काफी उत्सुक थे, लेकिन टीम को इस मुकाबले में भी शिकस्त का सामना पड़ा. कल के मुकाबले में एमआई की टीम को पंजाब के खिलाफ जरुर शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बड़ी उपलब्धी हासिल करने में कामयाब रहे.

'उखाड़ दिया डंडा': बुमराह की सटीक यॉर्कर पर औंधे मुंह गिरे लिविंगस्टोन, बिना देखे भागे पवेलियन, देखें Video

दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले हाल ही में विराट कोहली ने यह खास उपलब्धी हासिल की थी. 

बता दें विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा T20 क्रिकेट में  10000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक, मौजूदा कैरेबियन कप्तान कीरोन पोलार्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है.

बात करें रोहित शर्मा के T20 करियर के बारे में तो उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 375 मैच खेलते हुए 362 पारियों में 31.8 की एवरेज से 10003 रन बनाए हैं. शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में छह शतक और 69 अर्धशतक दर्ज है.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: 'LOVE जेहाद' की 3 मुजाहिदा LIVE! धर्मांतरण की खुली साज़िश | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article