रोहित और जडेजा ने एनसीए में पसीना बहाना किया शुरू, इतने दिन में ठीक होंगे खिलाड़ी

भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

भारत (India) की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है. दोनों चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके हैं. दोनों को भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल के सोशल मीडिया पोस्ट पर डाली गई तस्वीरों में एनसीए में देखा गया. अंडर 19 टीम इस समय एनसीए में है जिसे 23 दिसंबर से यूएई में एशिया कप खेलना है. 

रोहित को पिछले सप्ताह विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. उन्हें 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए उपकप्तान के तौर पर टीम के साथ जाना था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं जा सके.

Ashes 2021: डे-नाईट टेस्ट में मार्नस लाबुशेन के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड

उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लगेंगे. भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टेस्ट टीम में रखा गया है. जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election: Trump के हाथों में America के आने से दुनिया के किन किन देशों के नेता टेंशन में हैं?