दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों इंग्लैंड में हैं और बतौर कमेंटेटर का एंजॉय भी कर रहे हैं. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसने खूब सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल भारतीय क्रिकेटर कार्तिक महान दिग्गज गावस्कर के साथ विंबलंडन का मैच देखने पहुंचे. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर किया. जिसपर रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) का कमेंट आया है, रोहन ने जो बातें लिखी है उसने ही कार्तिक के इस पोस्ट को वायरल कर दिया है. रोहन ने तस्वीर पर अपने दुख को मजाकिया तौर पर बयां किया है. लिटिल मास्टर के बेटे रोहन ने लिखा, 'DK ने जब भारत के लिए अपना डेब्यू किया था तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मेरी जगह ले ली थी. अब विंबलडन में भी उन्होंने मेरी जगह ले ली है. उम्मीद है आप लोगों ने स्ट्रॉबेरी और क्रीम खाए होंगे.' हालांकि रोहन के इस मजाकिया अंदाज में किए गए कमेंट पर कार्तिक का कोई रिएक्शन अबतक नहीं आया है.
इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, करियर में लिए हैं 633 विकेट
रोहन ने भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले लेकिन अपने पिता की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल नहीं हो पाए थे. वैसे, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहन ने 18 शतक जरूर लगाए हैं. 2004 में ही गावस्कर के बेटे ने भारत के लिए वनडे मैच खेलकर डेब्यू किया था. वहीं, दिनेश कार्तिक का भी डेब्यू टेस्ट और वनडे में साल 2004 में ही हुआ था.
चाचा ने न देखा होता तो 'मछुआरा' बन जाते सुनील गावस्कर, जानें अनसुने किस्से और रिकॉर्ड
कुछ दिन पहले कार्तिक ने कहा था कि उन्हें कमेंट्री इसलिए कि क्योंकि वो पुरानी परंपरा को तोड़ना चाहते थे. कार्तिक ने कहा कि भारत में यह चलन है कि रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ी ही कमेंट्री कर सकते हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था. इसलिए मैंने कमेंट्री करने का फैसला किया था. कार्तिक ने यह भी कहा कि, कमेंट्री करने से पहले उन्होंने सुनील गावस्कर से इसको लेकर कुछ टिप्स भी लिए थे.