W,W,W, रियान पराग तिकड़ी लेने के बाद मैदान में भर रहे थे हुंकार, सूर्या ने कहा कुछ ऐसा कि खिलखिला पड़े, VIDEO

Riyan Parag took 3 wickets: मैच के दौरान अपनी पहली सफलता प्राप्त करने के बाद पराग काफी जोश में नजर आए. मैदान में जब वह हुंकार भर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसी बात कही जिसपर पर वह खिलखिलाकर हंसने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Riyan Parag

Riyan Parag took 3 wickets: श्रीलंका दौरे पर रियान पराग को टीम में शामिल किए जानें से हर कोई हैरान था. कुछ लोगों ने उनकी दोनों फॉर्मेट में मौजूदगी पर सवाल भी उठाए थे. अब उसका जवाब उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिया है. पहले टी20 मुकाबले में उनका बल्ला तो कुछ खास नहीं चला, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. जिसके बदौलत भारतीय टीम विपक्षी टीम के खिलाफ 43 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

पहले टी20 मुकाबले में पराग का प्रदर्शन 

रियान पराग भारतीय टीम के लिए पहले टी20 मुकाबले में 6वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. इस बीच उन्होंने 6 गेंद में 1 चौका की मदद की से 7 रन की पारी खेली. आखिरी के ओवरों में वह तेज गति से रन बनाने के प्रयास में मथीशा पथिराना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. 

बल्लेबाजी में फेल होने के बाद गेंदबाजी में चमके पराग 

बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद पराग के ऊपर गेंदबाजी में जलवा बिखरने का प्रेशर था. यहां वह विकेट चटकाने में कामयाब भी रहे. टीम के लिए उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में महज 1.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 3.80 की इकोनॉमी से 5 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 

पहले टी20 मुकाबले में रियान पराग के शिकार कामिंदु मेंडिस, महेश थीक्षणा और दिलशान मदुशंका बनें. इन तीनों ही बल्लेबाजों को पराग ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

पराग ने जोश में भी हुंकार 

मैच के दौरान अपनी पहली सफलता प्राप्त करने के बाद पराग काफी जोश में नजर आए. मैदान में जब वह हुंकार भर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसी बात कही जिसपर पर वह खिलखिलाकर हंसने लगे. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: क्रिस वोक्स की करिश्माई गेंद, नागिन की तरह बलखाती गेंद पर बोल्ड हो गया कैरेबियन कैप्टन

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान खान की मौत की खबर से हड़कंप! बेटे ने दे डाली ये चेतावनी | Asim Munir
Topics mentioned in this article