Rishi Sunak, India vs England, 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (20 फरवरी 2025) मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. यही नहीं टॉस के उन्हें दोनों कप्तानों के साथ मैदान में कुछ देर बात करते हुए भी देखा गया. हालांकि, उनके बीच क्या बातचीत हुई. उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
जोस बटलर टॉस जीतने में रहे कामयाब
वानखेड़े में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पांचवें टी20 में टॉस जीतने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. चौथे टी20 मुकाबले में वापसी करने वाले युवा स्टार अर्शदीप सिंह को आखिरी मुकाबले में आराम दिया गया है. उनकी जगह पर एक बार फिर शमी की टीम में वापसी हुई है.
टॉस जीतने के बाद जोस बटलर का बयान
टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा, 'हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली है. खेल के दौरान विशेष क्षणों को पकड़ना होता है. हमारी का माहौल अच्छा है. खेल के लिहाज से यह अच्छी जगह है. काफी भीड़ हैं. यह एक अच्छा विकेट है. मार्क वुड टीम में वापस आए हैं. दोनों टीमें उत्साह से भरी हुई हैं.'
पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद.
यह भी पढ़ें- नाथन लियोन ने हासिल किया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, दुनिया में छह गेंदबाज ही कर पाए हैं यह कारनामा