'उल्टा क्यों डाल रहा है...', बीच मैदान में भड़के ऋषभ पंत, गेंदबाज की लगा दी क्लास, VIDEO

Rishabh Pant, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में ऋषभ पंत को गुस्से में चिल्लाते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीच मैदान में भड़के ऋषभ पंत

Rishabh Pant, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में जरुर ऋषभ पंत का बल्ला कुछ खास नहीं चला. मगर मैदान में कप्तानी करते हुए उन्हें अपना पूरा दमखम झोंकते हुए पाया गया. स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की तरफ से मैच के दौरान का एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें ऋषभ पंत को विकेट के पीछे से ऊंची आवाज में अपने गेंदबाज को समझाते हुए देखा जा रहा है. 

starsportsindia की तरफ से इंस्टाग्राम पर साझा गए वीडियो में पंत को कहते हुए सुना जा सकता है, 'उल्टा क्यों डाल रहा है इधर. समझा ना क्या फंस रहा है?' पंत के इस कमेंट पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू को भी अपना विचार रखते हुए देखा गया. 

साझा किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'वो (ऋषभ पंत) कह रहा है उल्टा क्यों डाल रहा है इधर. पीछे से आवाजें आ रही हैं गुरु. फ्रस्टेशन आ रही है. समझा क्या फंस रहा है. जब धीरे डालता है तो गेंद थोड़ी फंसकर आती है.'

रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को मिली हार 

आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला बीते कल लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया. जहां लक्ष्य का बचाव करते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लखनऊ की टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगा. मगर आखिरी के ओवरों में गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए. जिसके बाद एलएसजी की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

लखनऊ की अगली भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. दोनों टीमें 27 मार्च को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. एलएसजी की कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर पिछले मुकाबले में मिली शिकस्त के गम को थोड़ा कम करे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जिसने आईपीएल के लिए छोड़ा पीएसएल, उसकी जगह पेशावर जाल्मी ने किसपर जताया भरोसा? नाम आया सामने
 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Updates: क्या Hindu राष्ट्र बनेगा नेपाल? | NDTV India