VIDEO: IPL से पहले Rishabh Pant का विस्फोट, लगाए ऐसे अनोखे शॉट कि सभी खेमों में बढ़ गई सरगर्मी

Rishabh Pant Shines In LSG Net Session: आईपीएल 2025 से पहले ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. जिसका एक वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant Shines In LSG Net Session: आईपीएल 2025 के आगाज में अब गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. सभी टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में खूब पसीना बहा रही है. टीम के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट पर साझा किया गया है. जिसमें पंत प्रैक्टिस सेशन में लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

पिछले साल तक दिल्ली की टीम का हिस्सा थे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. मगर इस साल की मेगा नीलामी में उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है. लोगों को उम्मीद है. इस साल वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. 

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर 

बात करें ऋषभ पंत के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक 111 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन निकले हैं. आईपीएल में पंत के नाम एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 148.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 128 रनों का है.  

Advertisement

पंत का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

वहीं बात करें पंत के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 76 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 66 पारियों में 23.25 की औसत से 949 रन निकले हैं. पंत के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 65 रनों का है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: जिसे RCB ने दिखाया बाहर का रास्ता, उसी ने मचाया गदर, एक ओवर में लगाए 3 छक्के

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return to Earth: Spacecraft 'उगलेगा' आग, Landing के आखिरी 46 मिनट होंगे डरावने
Topics mentioned in this article