क्या World Cup 2023 में खेलते हुए दिखाई देंगे Rishabh Pant, रिकवरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

ऋषभ पंत बीते साल के आखिरी में अपने घर जाते समय एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद से वो रिकवरी कर रहे हैं. इस सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण वो आईपीएल 2023 से भी बाहर हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से पहले ही बाहर है.
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते साल के आखिरी में अपने घर जाते समय एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे.  इस सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में और समय लग सकता है. इस हादसे के चलते ही ऋषभ पंत पहले आईपीएल और उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुए थे. वहीं अब उनको लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत अगर तेजी से रिकवर भी करते हैं तो भी वो जनवरी से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत को एक्शन में वापसी में करने में अभी काफी समय लगने वाला है. अगर वह तेजी से रिकवरी करते हैं तो वो जनवरी तक मैदान पर वापस आ सकते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत इस साल होने वाले एशिया कप और उसके बाद भारत में होने वाले विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. 

बताते चलें कि ऋषभ पंत हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान दिखे थे. इस दौरान वो बैसाखी के सहारे चलते नजर आए थे. ऋषभ पंत के करीबियों की मानें तो उन्हें बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ़्ते लगेंगे.

Advertisement

ऋषभ पंत की रिकवरी को लेकर माना जा रहा है कि वो उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होकर मैदानी पर वापसी करने में सात से आठ महीने लगेंगे. रिपोर्ट की मानें तो पंत शुरूआत में बतौर बल्लेबाज ही नजर आने वाले हैं और विकेटकीपिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि उन्हें विकेटकीपिंग के लिए फिट होने में अधिक समय लग सकता है. ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी कब कर पाएंगे, इसको लेकर पुख्ता तौर पर तब ही कहा जा सकेगा, जब एक बार वो एनसीए जाएंगे.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी ड्रोनों पर टूट पड़ा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, सारे हमले नाकाम
Topics mentioned in this article