'अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना', जडेजा की गलती को देख पंत का चकराया माथा, VIDEO

Rishabh Pant, India vs England 1st Test: गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा से हुई एक गलती के बाद ऋषभ पंत ने कहा अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जडेजा की गलती को देख पंत का चकराया माथा

Rishabh Pant, India vs England 1st Test: ऋषभ पंत मैदान में अपनी मजेदार बातचीत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. विकेट के पीछे से वह लगातार गेंदबाजों को सुझाव देते रहते हैं. इसके अलावा उन्हें विपक्षी बल्लेबाजों का ध्यान भंग करते हुए भी काफी बार पाया जाता है. मगर इस बार उन्होंने विपक्षी टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि अपनी ही टीम के एक गेंदबाज को मजेदार तरीके से रोस्ट किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जडेजा की घुमती गेंदों के खिलाफ डकेट को जब कुछ नहीं सुझा तो वह अचानक घूमकर शॉट लगाने का प्रयास करने लगे. 

हालांकि, जबतक वह घूमकर कुछ अतरंगी शॉट लगा पाते. उससे पहले ही जडेजा ने उनके आक्रामक रुख को भांप लिया और गेंद को काफी दूर फेंक दिया. इस दौरान बल्लेबाज तो शॉट लगाने से चूक गया. मगर पंत भी गेंद को बमुश्किल ही पकड़ पाए. जिसके बाद पंत को विकेट के पीछे से मजेदार अंदाज में बोलते हुए पाया गया. 

उन्होंने कहा, 'मैं भी खेल रहा हूं भाई. अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना.' इसी दौरान विकेट के पीछे से कैप्टन शुभमन गिल को भी जडेजा को सुझाव देते हुए देखा गया. उन्होंने कहा, 'अभी ये पूरा कन्फ्यूज्ड है जड्डू भाई. कौन सी सीधी है कौन सा उधर आएगा इसका. अभी इसको कुछ पता नहीं लग रहा.' 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, Day 2 Records: ऋषभ पंत का 5 ऐतिहासिक कारनामा, धोनी का 3 रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में 'बवंडर'..हर तरफ मौत का मंज़र! | Jammu Kashmir