''ऋषभ भाई है ना, कर देंगे प्रबंध'', फ्रेंचाइजी को पंत की कौन सी पारी वर्षों बाद आई याद? Video

Rishabh Pant On This Day in 2022: इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेली गई एक बेहतरीन पारी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने याद किया है. फ्रेंचाइजी ने उनकी दो तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''ऋषभ भाई है ना, कर देंगे प्रबंध''.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant, On This Day in 2022: आज ही के दिन 17 जुलाई साल 2022 में ऋषभ पंत के उम्दा शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. दरअसल, साल 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज जारी थी. सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला गया. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 45.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 259 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो भारतीय का भी हाल बेहाल रहा. हाल यह रहा कि ब्लू टीम ने 16.2 ओवरों तक अपने 4 प्रमुख विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और हारी हुई बाजी को 47 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीता दिया. मैच के दौरान उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 113 गेंदों का सामना किया. इस बीच 110.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 125 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले. 

Advertisement

पंत की इसी बेहतरीन पारी को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने याद किया है. फ्रेंचाइजी ने उनकी ड तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''ऋषभ भाई है ना, कर देंगे प्रबंध''.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तस्वीर में आगे लिखा गया है, ''2022 में आज ही के दिन ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाते हुए भारत के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.''

Advertisement
Advertisement

बता दें तीसरे वनडे मुकाबले में मैच जिताऊं पारी के लिए पंत को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. जबकि पूरे सीरीज के दौरान ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिला था. 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के कप्तान पर चली गोलियां, हुई मौत, भारत को करना है दौरा

Featured Video Of The Day
Stock Market News: भारत के निवेशक बहुत संभलकर रहें, बाजार में निवेश करें, तो लंबे समय का सोच कर करे!
Topics mentioned in this article