'पंत इस स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार', पूर्व दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट ने कह दी बड़ी बात

Eng vs Ind: पूर्व दिग्गज ने भारतीय उप-कप्तान को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसे लेकर उन्हें बहुत ही गंभीरता से विचार करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ज्यॉफ बॉयकॉट ने कहा कि ऋषभ पंत की चोट के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने जोखिम भरा शॉट खेला
  • पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंजे में फ्रैक्चर कराया, जिससे वे लगभग छह हफ्ते क्रिकेट से बाहर हो गए
  • बॉयकॉट ने बताया कि भारत पहले दिन मैच पर नियंत्रण में था, इसलिए पंत का यह शॉट खेलना गैरजरूरी था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट ने कहा है कि मैनेचस्टर में जिस मुसीबत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फंसे हैं, उसके लिए वह खुद ही दोषी हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई बल्लेबाज चोटिल होता है, तो यह हमेशा ही दुखद होता है. यह उसकी क्षमता और उसके आगे मैच में भूमिका को भी प्रभावित करता है.' बॉयकॉट का बयान पंत के पहले दिन वोक्स की गेंद पर पंजा में फ्रैक्चर करवाकर करीब छह हफ्ते के लिए सक्रिय क्रिकेट से बाहर होने के बाद आया है, लेकिन इसके लिए पंत खुद जिम्मेदार हैं.' पहले दिन भारत का स्कोर 3 विकेट पर 213 रन था, जब वह रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में बुरी तरह चोटिल हो गए. और उन्हें मैच से मैदान छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था. 

पूर्व दिग्गज बॉयकॉट ने रिवर्स स्वीप की टाइमिंग पर हैरानी जताते हुए कहा, 'मैच पर भारत का शानदार नियंत्रण था. ऐसे में इस शॉट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. पंत कुछ चौंकाने वाले शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. फैंस हैरान होते हैं और इन शॉटों की प्रशंसा करते हैं. यह पंत की बैटिंग का सार है. लेकिन अक्सर ही जब वह ऐसा नहीं कर पाते, तो यह बहुत ही बेवकूफाना लगता है.' अपने  समय के महान बल्लेबाज ने कहा, 'पहले दिन खेल पर भारत का नियंत्रण था और भारत यह उसके लिए बैटिंग की एक आदर्श स्थिति थी. एक तरफ कोई कहेगा कि यह पंत का नैसर्गिक खेल है, लेकिन इसकी कीमत भारत को उनके आगे बल्लेबाजी न कर पाने के रूप में चुकानी पड़ सकती है.' (हालांकि, पंत चोट के बावजूद दूसरी पारी में  खेलने उतरे)

बॉयकाट ने कहा, 'वीरवार को इंग्लिश बॉलर नई बॉल लेंगे. और पंत का बैटिंग करना संदेहास्पद है.(हालांकि पंत आए). मेजबान बॉलर आराम के साथ मैदान पर उतरेंगे. वे तरोताजा हैं. और इस सूरत में भारत के लिए मुश्किल होगी. और टीम को पंत के इस शॉट को खेलने का खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.' पूर्व ओपनर ने कहा, 'अगर भारत 340 से ऊपर का स्कोर बनाते हैं, तो यह इंग्लैंड बॉलरों की विफलता होगी. पंत की चोट भारत के लिए दुर्भाग्य है. और इंग्लिश बॉलरों को पंत की चोट से पैदा हुए हालात को भुनाना चाहिए'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क