राहुल गांधी ने गुजरात के डेयरी किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए साथ खड़े रहेंगे. डेयरी किसानों ने राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा और भाजपा के सहकारी समितियों पर नियंत्रण की शिकायत की. कांग्रेस नेता ने जिला अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव उम्मीदवार चयन में उनकी राय को तवज्जो देने का आश्वासन दिया.