IND vs NZ ODI Series: चोटिल ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, जानें कौन है वो? कैसा है उसका प्रदर्शन

ऋषभ पंत की जगह युवा विकेट कीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीते शनिवार को पंत लंबे नेट सेशन के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद पर चोटिल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए हैं और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है
  • पंत को चोट शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद लगने से लगी थी
  • चोट की जानकारी के अनुसार पंत की पसलियों में चोट आई है जो उनकी फिटनेस पर असर डाल सकती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Dhruv Jurel To Join India ODI Squad As Rishabh Pant Replacement: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह युवा विकेट कीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. बीते शनिवार (10 जनवरी 2026) को पंत लंबे नेट सेशन के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद पर चोटिल हो गए थे. बताया जा रहा है कि उनकी पसलियों मे चोट आई है. जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने जानकारी साझा करते हुए बताया है, 'ऋषभ पंत भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ध्रुव जुरेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.'

ध्रुव जुरेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

ध्रुव जुरेल ने देश के लिए खबर लिखे जाने कुल 13 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें 15 टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. जुरेल के बल्ले से टेस्ट की 15 पारियों में 35.31 की औसत से 459 और टी20 की तीन पारियों में चार की औसत से 12 रन निकले हैं. जुरेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. 24 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे में अब भी डेब्यू का इंतजार है.

ध्रुव जुरेल के जुड़ने के बाद भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग.

यह भी पढ़ें- 'तू मैच खेल रहा है', युजवेंद्र चहल को कैसे मिला डेब्यू का मौका? बताई दिलचस्प कहानी

Advertisement


Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: BMC चुनाव में ठाकरे बंधुओं से कितना खतरा? CM फडणवीस ने दे दिया जवाब
Topics mentioned in this article