IND vs ENG: ऋषभ पंत का इंग्लैंड में तहलका, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका

Rishabh Pant world record: पंत ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पंत ने 134 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Most 100 vs England as wicketkeeper-batsman, पंत ने रचा इतिहास

Rishabh Pant creates world record: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना चौथा शतक लगाकर इतिहास रच दिया और अब वे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने टॉम लैथम, एडम गिलक्रिस्ट, इयान हीली और ब्रैड हैडिनत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. तीनों पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 शतक लगाए थे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक में से तीन शतक पंत ने इंग्लैंड की धरती पर ही जमाए हैं. (IND vs ENGRishabh Pant creates world record)

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर (Most Test hundreds by wicketkeeper vs England)

4* – ऋषभ पंत (22 इनिंग्स) 
3 – टॉम ब्लंडेल (17 इनिंग्स) 
3 – एडम गिलक्रिस्ट (28 इनिंग्स) 
3 – ब्रैड हैडिन (35 इनिंग्स) 
3 – इयान हीली (49 इनिंग्स)
2 – बुधी कुंदरन (11 इनिंग्स) 
2 – दिनेश रामदीन (28 इनिंग्स)

ऋषभ ने अपना पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज के पांचवें टेस्ट में लगाया था. साल  2021 में ऋषभ पंत ने उनके खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया. उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शतक लगाया.  और 3 साल बाद, उन्होंने अपने चौथे टेस्ट शतक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया. कुल मिलाकर, ऋषभ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक-एक शतक बनाया है. पंत अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट हो गए थे. 

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. भारत से इंग्लैंड अभी भी 262 रन पीछे है. बता दें  कि टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से जायसवाल, शुभमन गिल और पंत ने शतक लगाने का कमाल किया था. वहीं, इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शानदार शतकीय पारी खेली है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: क्या Bihar Elections के बीच Khesari Lal के घर चलेगा बुलडोजर? Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article