RCB vs KKR: क्या रिंकू सिंह ने विराट कोहली का अपमान किया? हाथ मिलाए बिना इग्नोर कर आगे बढ़ गए, जानें क्या है असलियत

Rinku Singh-Virat Kohli's handshake viral video ,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोहली और रिंकू सिंह एक साथ मंच पर खड़े हैं ..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025, KKR vs RCB

Rinku Singh ignores Virat Kohli's handshake viral video : आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक ऐसी बात देखने को मिली है जिसपर फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे है. बता दें कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने अपनी डांस से समां बांध दिया तो वहीं, किंग खान का साथ कोहली और रिंकू सिंह ने भी दिया. इसके अलावा एक और घटना सामने आई, जब बॉलीवुड किंग खान ने कोहली को मंच पर बुलाया और साथ ही रिंकू को भी मंच पर आमंत्रित किया. मंच पर आने के बाद रिंकू ने शाहरुख खान से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया तो वहीं .दूसरी ओर पास में खड़े किंग कोहली से हाथ नहीं मिलाए. यही नहीं एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कोहली ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया था लेकिन रिंकू बिना हाथ मिलाए आगे बढ़ गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स यकीन नहीं कर रहे हैं कि रिंकू ऐसा कर सकते हैं.

क्या सच में रिंकू ने किया ऐसा

वैसे, यह स्पष्ट नहीं है कि रिंकू ने जानबूझ कर ऐसा किया हो. क्योंकि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा कि मंच पर आने से खुद को रिंकू असहज महसूस कर रहे थे, जिसके कारण ही वो कोहली को बिना देखे  अनजाने में आगे बढ़ गए. लेकिन फैन्स सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह को लेकर लगातार रिएक्ट कर रह हैं. 

Advertisement

दूसरी ओर मैच की बात करें को आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. केकेआर की ओर ले रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं, आरसीबी की पारी के दौरान किंग कोहली ने कमाल करते हुए 59 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने कमाल करते हुए तीन विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukma Naxal Encounter पर NDTV की Ground Report: 17 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी कमांडर भी मारा गया
Topics mentioned in this article