टेक्सास के डलास में 50 वर्षीय भारतीय मोटल मैनेजर चंद्र मौली नागमल्लैया की गंडासे से बेरहमी से हत्या की गई. आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज मृतक के साथ काम करता था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड था. घटना के दौरान मृतक की पत्नी और बेटे ने हत्या रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने हमला जारी रखा.