रिंकू सिंह का पहला इंटरनेशनल विकेट और फ्लाइंग सेलिब्रेशन, ऐसा था रोमांच, Video

Rinku Singh Bowling video viral: आखिरकार रिंकू सिंह ने वनडे में डेब्यू किया. हालांकि बल्ले से रिंकू कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रिंकू सिंह का फ्लाइंग सेलिब्रेशन खूब हो रहा वायरल

Rinku singh first international wicket: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 8  विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 46.2 ओवर में 211 रन बनाए थे जिसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 3 विकेट खोकर 43वें ओवर में जीत हासिल कर ली. बता दें कि इस मैच में साई सुदर्शन ने 62 और केएल राहुल ने 56 रन की पारी खेली, इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. वहीं, साउथ अफ्रीकी की ओर से टोनी डी ज़ोरज़ी ने 119 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला ही. टोनी डी ज़ोरज़ी ने अपनी 119 रन की पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. टोनी डी ज़ोरज़ी को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर 

Advertisement

बता दें कि साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे में रिंकू सिंह (Rinku singh first international wicket) को भी खेलने का मौका मिला, रिंकू सिंह का यह डेब्यू वनडे मैच था. इस मैच में बल्लेबाज के तौर पर रिंकू भले ही कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर स्टंप आउट हुए लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्होंने विकेट भी चटकाया जिसने महफिल लूट ली. रिंकू ने अपने पहले ही ओवर में रासी वैन डुसेन को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर में पहला विकेट हासिल किया . 

Advertisement

"रिंकू सिंह 55 लाख और यश दयाल 5 करोड़", IPL में ऐसी नाइंसाफी देख फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे

Advertisement

Rinku Sing ने अपने वनडे करियर का पहला ओवर साउथ अफ्रीकी पारी के 43वें ओवर में करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू ने रासी वैन डुसेन को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. विकेट लेने के बाद रिंकू अपनी खुशी नहीं रोक पाए और जबरदस्त अंदाज में इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर रिंकू के सेलिब्रेशन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  रिंकू ने विकेट लेने के बाद फ्लाइंग सेलिब्रेशन किया जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. फैन्स रिंकू की गेंदबाजी को देखकर काफी सरप्राइज भी हुए हैं. (Rinku Sing's Flying Celebration viral)

Advertisement

 दूसरा वनडे मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मैच 21 दिसंबर को पर्ल में खेला जाएगा. बता दें कि वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. 26 दिसंबर को सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'
Topics mentioned in this article