Rinku Singh IPL fees 2024: आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित किया गया जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई. मिचेल स्टार्क ऑक्शन में सबसे महंगे बिके, केकेआर ने उन्हें 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये मिले. इन सबके अलावा कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी पैसे बरसे और करोड़पति बने. समीर रिजवी अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे महंगे बिके, रिजवी को 8.40 करोड़ में सीएसके ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया तो शाहरुख खान को 7.40 करोड़ मिले. शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया. इन सबके अलावा यश दयाल को आरसीबी ने 5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. ऑक्शन में पैसों की ऐसी बारिश देखकर लोगों को रिंकू सिंह की याद आ गई.
रिंकू सिंह को 55 लाख और यश दयाल को 5 करोड़
बता दें कि रिंकू सिंह को केकेआर ने आईपीएल खेलने के लिए 55 लाख दे रहा है तो वहीं आईपीएल 2023 में रिंकू ने लगातार 5 छक्के यश दयाल को लगाए थे. ऐसे में फैन्स आईपीएल में रिंकू सिंह के फीस को लेकर काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर रहे हैं. फैन्स को लगता है कि केकेआर रिंकू सिंह के साथ नाइंसाफी कर रहा है. रिंकू ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलने चाहिए. उनके पास काफी टैलेंट हैं और केकेआर के लिए उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से साबित भी किया है. इन सबके बाद भी रिंकू को उनके टैलेंट के अनुसार आईपीएल फीस नहीं मिल रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों के गणित को देखकर फैन्स चौंक से गए हैं.
केकेआर के सीईओ मैसूर ने स्टार्क को खरीदने पर बोले
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और टीम के सीईओ वैंकी मैसूर ने इस भारी भरकम कीमत को सही ठहराते हुए कहा कि यह उचित है क्योंकि अपने कौशल के कारण इस तेज गेंदबाज की मांग थी. मैसूर ने कहा, "बेशक कौशल को देखते हुए उसे (स्टार्क) प्राथमिकता मिली. शुरुआत में हम कुछ बोली में सफल नहीं रहे, शायद यह हमारे पक्ष में रहा क्योंकि हमारे पास ऐसा करने (बड़ी बोली लगाने) के लिए पैसे बच गए. हम आभारी हैं कि उसे अपने साथ जोड़ पाए."