साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने धागा खोल दिया, सिर्फ इतने गेंद खेलकर PSL में जड़ दिया सबसे तेज शतक

Rilee Rossouw Fastest 100 in PSL: PSL 2023 के 27वें मैच में मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw)  ने तहलका मचा दिया और पीएसएल में सबसे तेज शतक लगाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rilee Rossouw ने मचा दिया तहलका

Rilee Rossouw Fastest 100 in PSL: PSL 2023 के 27वें मैच में मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw)  ने तहलका मचा दिया और पीएसएल में सबसे तेज शतक लगाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोसोव ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में केवल 51 गेंद पर 121 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. रोसौव ने अपनी पारी में 8 छक्के और 12 चौके लगाए. रोसौव ने 41 गेंद पर शतक ठोकने में कामयाबी पाई, वह अब पीएसएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने ही पीएसएल में 43 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. 

Babar Azam ने फिर से PSL में किया सब धुआं-धुआं, 39 गेंद पर ठोक डाले 73 रन, देखकर शोएब अख्तर हो गए 'खामोश'

Advertisement

मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 142 रन बनाए थे, जिसमें  बाबर ने तूफानी पारी खेली और 39 गेंद पर 73 रन बनाए. बाबर ने 24 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. अपनी पारी में बाबर ने 9 चौके और 2 छक्के उड़ाए. 

Advertisement

रिले रोसौव का तहलका

बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, गेल ने टी-20 में 30 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है. वहीं, ऋषभ पंत इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पंत ने टी-20 में 32 गेंद पर शतक लगाया है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो वहां डेविड मिलर T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में 35 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भूला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video
* 'अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi
Topics mentioned in this article