BAN vs SA: तूफानी शतक जड़कर Rilee Rossouw ने T20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने

T20 World Cup: रिले रोसौव ( Rilee Rossouw) ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए केवल गेंद पर शतक जमा दिया. वो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने तो वहीं दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rilee Rossouw ने रचा इतिहास

T20 World Cup: रिले रोसौव ( Rilee Rossouw) ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए केवल गेंद पर शतक जमा दिया. वो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने तो वहीं दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने.  Rilee Rossouw से पहले टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल, सुरेश रैना, महेला जयवर्धने, ब्रैंडन मैक्कुलम, एलेक्ल हेल्स, अहमद शहजाद, तमीम इकवाल और जोस बटलर थे. गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार शतक लगाने का कमाल किया था.  वहीं, रिले रोसौव इस टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

बता दें कि रिले रोसौव के अलावा डीकॉक ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब धुनाई की.  इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. मैच में रोसौव ने केवल 52 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया. यह टी-20 इंटरनेशनल में रोसौव का दूसरा शतक है. 

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पिछले दो पारी में रोसौव ने 2 शतक लगाए हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ 4 अक्टूबर 2022 को इंदौर टी-20 में रोसौव ने धमाकेदार नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. हालांकि पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था जिसके कारण रोसौव बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. ऐसे में हम कह सकते हैं कि उन्होंने लगातार 2 पारी में बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Ayodhya-Prayagraj में एक साथ दिखा आस्था का कुंभ, देखिए NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article