RCB vs PBKS: 'मुझे लगता है कि...', पंजाब की हार का कौन है जिम्मेदार?, कोच रिकी पोंटिंग के बयान से मची हलचल

Ricky Ponting Statement on Punjab Kings Lose vs RCB: पोंटिंग ने आरसीबी के स्पिनरों सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या की प्रशंसा की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ricky Ponting on Lose PBKS vs RCB IPL 2025

Ricky Ponting Statement on Punjab Kings Lose vs RCB: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश थे क्योंकि उन्हें लगता है कि पिच रविवार को आईपीएल मैच में सात विकेट से मिली हार के दौरान बनाए गए 157 रन से कहीं बेहतर थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 73 जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन का योगदान दिया जिससे आरसीबी ने सात गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. पोटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

‘‘मुझे लगता है कि विकेट 157 रन से कहीं बेहतर थी. हमारे कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर नहीं बनाए और टी20 क्रिकेट में यही महत्वपूर्ण है, विशेषकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से. और यही अंतर है.'' पोंटिंग ने अपनी टीम को कोहली से सीख लेने को कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत का कैसे फायदा उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘विराट आज रात शुरू से आखिर तक टिके रहे. अपनी टीम को जीत दिलाई और हम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में सक्षम नहीं थे. मुझे लगता है कि पावर प्ले के अंत में हम एक विकेट पर 62 रन बना चुके थे जो कि खेल का लगभग वही स्कोर था जिसकी आप उम्मीद करते हैं.''

पोंटिंग ने कहा, ‘‘तो आपकी नजरें सीधे 180 रन से अधिक के स्कोर पर थी, यहां तक ​​कि अगर आपका मध्य क्रम अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो 200 तक भी पहुंच सकता है लेकिन हमने आज रात फिर से ढेरों विकेट गंवाए जो कि टूर्नामेंट में पहली बार नहीं हुआ है.''

Advertisement

पोंटिंग ने आरसीबी के स्पिनरों सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या की प्रशंसा की और यह भी महसूस किया कि भुवनेश्वर कुमार तथा जोश हेजलवुड ने 17 से 20 ओवर के बीच शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और अंत में उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी असाधारण थी. भुवी और हेजलवुड ने अंत में जो चार ओवर फेंके, हमें लगा कि हम 180 के करीब पहुंच जाएंगे लेकिन उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी बहुत अच्छी थी और हम 157 रन तक संघर्ष करते रहे.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 News: UP के Deoria में पत्नी ने पति को मारा फिर सूट कैसे में डाला, पत्नी गिरफ्तार | Breaking