'यह बल्लेबाज टेस्ट में बतौर ओपनर चल नहीं पाएगा', रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी ने मचाई खलबली

Ricky Ponting prediction viral on Sam Konstas, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी को लेकर बात की है जो टेस्ट में बतौर ओपनर सर्वाइव नहीं कर पाएंगे अगर...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ricky Ponting big Statement on Sam Konstas

Ricky Ponting prediction on Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मची है. पोंटिंग जो अपने बयान के लिए फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरने में सफल रहते हैं. उन्होंने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर सैम कोंस्टस को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने उनके टेस्ट करियर को लेकर भविष्यवाणी की है और उन्होंने बतौर ओपनर कोंस्टस को लेकर जो बातें की है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. 

बता दें कि भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में सैम कोंस्टस ने अपनी बल्लेबाजी और एटीट्यूड से फैन्स के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल करने में सफल रहे थे. दोनों टेस्ट मैच में कोंस्टस भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहसबाजी करते हुए दिखे थे. ऐसे में पोंटिंग ने युवा कोंस्टस को वार्निंग दी है. 

 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कोंस्टस को लेकरआईसीसी रिव्यू पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह इसी तरह खेलते रहे तो वह ओपनर के तौर पर टिक पाएंगे. वह भारत के खिलाफ खेले गए दो मैचों से सीख लेंगे. यह एक बड़ा मंच था और उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इसका लुत्फ उठाया."

पोंटिंग ने आगे कहा कि "कोंस्टास को इंटरनेशनल क्रिकेट की मांग के हिसाब से खुद को ढालने में समय लगेगा.  मैंने देखा है कि युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने से पहले ही डर जाते हैं, उन्हें सफल होने के लिए कुछ मैचों या कुछ सीरीज की जरूरत होती है ताकि वे यह समझ सकें कि उन्हें क्या करने की जरूरत है."

Advertisement

बता दें कि भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में कोंस्टास ने  28.25 की औसत और 81.88 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए. कोंस्टास श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: क्या ED की चार्जशीट Gandhi परिवार के ख़िलाफ़ सियासी साज़िश है? | Muqabla