IND vs AUS: स्टार्क-कमिंस औऱ शाहीन नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है तीनों फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट का सबसे महान तेज गेंदबाज, रिकी पोंटिंग का ऐलान

Ricky Ponting hails Bumrah, पोंटिंग ने न तो स्टार्क को और न ही शाहीन अफरीदी को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के नजर में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ricky Ponting on best fast bowler in the world

Ricky Ponting hails Jasprit Bumrah and tackles the GOAT question: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया था. पोंटिंग ने न तो स्टार्क और न ही शाहीन अफरीदी को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने सीधे तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तीनों फॉर्मेट का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज करार दिया है.

पोंटिंग ने कहा कि, बुमराह भारत के ही नहीं मुझे लगता है कि वो विश्व क्रिकेट के भी सबसे महान गेंदबाज का रुतबा हासिल करने के हकदार हैं. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "कप्तान के लिए टीम के लिए  खड़े होना बहुत महत्वपूर्ण था.."मुझे लगता है कि उन्होंने सभी को दिखाया कि क्यों वह खेल के सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं."

Photo Credit: AFP

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, "बुमराह ने पहली पारी में ही नहीं बल्कि दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की, उनकी गति, उनकी निरंतरता, गेंद को स्विंग कराने उनकी क्षमता और लगातार गेंद को स्टंप्स को हिट करने की क्षमता उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग करती है."

Advertisement

बुमराह को लेकर पोंटिंग ने आगे कहा, देखिए उससे भी पहले कई तेज गेंदबाज भारत को मिले हैं. लेकिन बुमराह जैसा कोई नहीं है. बुमराह जैसे तीनों फॉर्मेट में सफलता किसी को नहीं मिली है. मैं यकीनन लोगों को हाथ उठाकर कह सकता हूं कि, "आप बैठकर देखें  और कहे कि टी20, वनडे या फिर टेस्ट में वह यकीनन दुनिया के सबसे खतरनाक और बेस्ट गेंदबाज हैं."

Advertisement

बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने 295 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. पर्थ में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 8 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: UP सियासत की 'गर्म हवा', जानिए 2027 में कौन किसपर भारी? | Muqabla