पोंटिग ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि...

सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लगातार तीन मैचों में जीरो पर आउट हुए, तो मीडिया और फैंस के बीच अलग ही चर्चा शुरू हो गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रिकी पोटिंग का बयान अपने आप में एक चैलेंज है
दुबई:

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में भारत को विश्व कप जिताने की क्षमता है और खराब फॉर्म के बावजूद चयनकर्ताओं को उसे टीम में रखना चाहिए. सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट का अपना फॉर्म 50 ओवरों के क्रिकेट में दोहरा नहीं सके हैं. वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए. और इन तीन डक के बाद मीडिया और फैंस के बीच यह चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गयी थी कि क्या सूर्यकुमार यादव ज्यादा टी20 खेलने के कारण कहीं वनडे के लिए जरूरी मनोदशा का उनमें अभाव तो नहीं हो चला है. क्या सूर्यकुमार वनडे में नंबर चार बल्लेबाज की भूमिका के साथ भविष्य में न्याय कर भी पाएंगे. सवालों के बीच कप्तान रोहित सहित तमाम दिग्गजों ने यादव का बचाव किया था.  

SPECIAL STORIES:

दिल्ली की समस्या बढ़ी, मार्श ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे, लेकिन पेस बॉलरों को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

अप्रैल 10 को पंजाब टीम से जुड़ेगा यह आतिशी बल्लेबाज, इस वजह से किंग्स ने 11 करोड़ से भी ज्यादा में किया था रिटेन

बहरहाल, पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘दुनिया में सभी को पता है कि सूर्यकुमार क्या कर सकता है. पिछले एक डेढ़ साल में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि भारत को उस पर भरोसा करना चाहिए क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो आपको विश्व कप दिला सकता है. उन्होंने कहा, ‘वह लगातार अच्छा नहीं खेल पा रहा है लेकिन वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है. जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिये एंड्रयू साइमंड्स था.'

Advertisement

निश्चित रूप से रिकी पोंटिंग का यह बयान भारतीय स्टार बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ा है, लेकिन यह बहुत बड़ा सवाल भी खड़ा करता है. और सवाल सिर्फ यही नहीं है कि इस साल खेले 7 वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव 31 के औसत के साथ सिर्फ 8.16 का ही औसत निकाल सके हैं. यहां से बड़ा सवाल यह है कि इस  साल भारत में खेले जाने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप तक भारत करीब 11 वनडे (अगर एशिया कप के फाइनल में खेलता है) मुकाबले खेलेगा. और सूर्यकुमार यादव के पास खुद को वनडे बैटिंग की मनोदशा में ढालने और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने के लिए सिर्फ यही मैच हैं. और ऐसा भी तभी हो पाएगा, जब प्रबंधन  तमाम बातों को दरकिनार करते हुए सूर्य़कुमार यादव को लगातार मौके देगा. कुल मिलाकर यहां से यादव के लिए एक अलग ही "ट्रैक" बनेगा. और सूर्यकुमार का सूरज इस ट्रैक पर कितना चमकता है, इसका जवाब आने वाला  समय ही देगा. 
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: Meerut के बाद अब बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी