Ashes 2023: पैट कमिंस और बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी तुलना, यहां समझे

Ricky Ponting: एशेज 2021 (Ashes 2021) से पहले टिम पेन के अचानक इस्तीफा देने के बाद टेस्ट कप्तान बनाए गए कमिंस का कप्तान के रूप में प्रदर्शन अच्छा रहा है. कमिंस के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज श्रृंखला 4-0 से जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ricky Ponting on Pat Cummins and Ben Stokes

Ricky Ponting on Pat Cummins and Ben Stokes: दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पारंपरिक टेस्ट कप्तान की तरह हैं जो ‘योजनाओं को लागू होने देते' हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्रत्येक गेंद पर कुछ करने की कोशिश करते हैं. तुलनात्मक रूप से दो नए कप्तानों के मौजूदा एशेज श्रृंखला (Ashes) में किए फैसलों पर काफी बहस हुई है. पहले टेस्ट में पहली पारी जल्दी घोषित करने के लिए मीडिया और विशेषज्ञों ने स्टोक्स की आलोचना की तो कमिंस की हेडिंग्ले में हार के दौरान उभरते हुए स्पिनर टॉड मर्फी का सीमित इस्तेमाल करने के लिए आलोचना हुई.

पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू' से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जहां तक मुझे याद है यह श्रृंखला रणनीतियों को लेकर सबसे महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं में से एक है. ऐसा खेल की दो अलग फार्मेट के कारण है. संभवत: नेतृत्व करने की भी दो अलग शैलियां.'' उन्होंने कहा, ‘‘पैट कमिंस (Pat Cummins) पारंपरिक टेस्ट कप्तान की तरह है जहां वह क्षेत्ररक्षण सजाते है और योजना को लागू होने देते है और वह लंबे समय तक ऐसा करके खुश है. स्टोक्स (Ben Stokes) थोड़ा इसके विपरीत है.''

पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह प्रत्येक गेंद पर कुछ करने का प्रयास करता है और इसलिए कभी कभी योजना लागू करने का मौका नहीं होता.'' एशेज 2021 (Ashes 2021) से पहले टिम पेन के अचानक इस्तीफा देने के बाद टेस्ट कप्तान बनाए गए कमिंस का कप्तान के रूप में प्रदर्शन अच्छा रहा है. कमिंस के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज श्रृंखला 4-0 से जीतने के अलावा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को हराया.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल श्रीलंका से उसकी सरजमीं पर 1-1 से ड्रॉ खेला. टीम ने एकमात्र श्रृंखला भारत के खिलाफ इसी साल गंवाई लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में हराकर खिताब जीता. पोंटिंग ने कहा, ‘‘देखिए पैट को यह काम (कप्तानी) करते हुए काफी समय नहीं हुआ है. मत भूलिए कि वह दो वर्षों से ही ऐसा कर रहा है. मुझे यकीन है कि वह सीख रहे हैं.''

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू होगा. पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं पैट पर बिलकुल भी सवाल नहीं उठाने वाला. ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है जिसका मतलब है कि वह अपना काम अच्छी तरह कर रहा है.''

Featured Video Of The Day
America vs Russia: Donald Trump बोले Ceasefire...Vladimir Putin बोले 'फायर' | Kachehri