वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की आरामदायक जीत के बाद अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. पर्थ में टीम इंडिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मैच (India Warm Up Match) के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीनियर ऑलराउंडर अश्विन से अभ्यास मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्लेइंग इलेवन में न होने पर सवाल पूछा गया.
यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली अभ्यास मैचों में भाग लेंगे, अनुभवी ऑलराउंडर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का विशेष उल्लेख करते हुए सटीक जवाब देना पसंद किया. अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले अश्विन ने अपने जवाब के साथ रिपोर्टर की चुटकी ले ली. हालांकि अश्विन ने यह नहीं बताया कि कोहली को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखा गया, लेकिन सीनियर स्पिनर ने मजाक में कहा कि वह इस तरह के ज्वलंत सवालों के जवाब देने के लिए द्रविड़ के जगह लेना पसंद करेंगे.
अश्विन ने चुटकी लेते हुए कहा, "काश मैं एक दिन राहुल द्रविड़ के जूते में चलकर (यानी उनकी जगह लेकर) इस सवाल का जवाब दे पाता, लेकिन अब तक, आपका अनुमान मेरे जैसा ही है." टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए कमर कसते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पर्थ के प्रसिद्ध वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) ग्राउंड में अपने पहले वॉर्म-अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ मुकाबला खेला.
बल्लेबाजी स्टार कोहली की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के लिए मैच जीताने वाली अर्धशतकीय पारी खेली. ‘मेन इन ब्लू' ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन XI को 13 रनों से हराया. सूर्यकुमार ने जहां बल्ले के साथ शानदार काम किया, वहीं भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए.
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें