Report: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रोहित ही होंगे कप्तान, बीसीसीआई सूत्र ने की पुष्टि

कुछ महीने पहले ही की बात है, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हर कोई रोहित के खून का प्यासा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद सबकुछ बदला हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत ने रोहित का टेस्ट करियर लंबा कर दिया है
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत एक तरह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बहुत हद तक वरदान बन कर आई है. ज्यादा दिन पहले की बात नहीं है, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे में बहुत ही खराब प्रदर्शन के बाद इस तरह की खबरें आईं थीं कि BCCI ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए राजी कर लिया है. बहरहाल, चैंपियंस ट्ऱॉफी के बाद एक बार फिर से उनका करियर 'चौतरफा' ट्रैक पर आ गया है. अब ताजा खबर यह है कि इस साल जून-अगस्त में खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित ही भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे. 

"एमएस धोनी और कपिल देव की तरह..." दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

सभी ने देखा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुरी तरह से रनों के लिए तरसने के बाद रोहित ने सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में मैच से बाहर  बैठने का फैसला किया था. इसके बाद ऐसी चर्चाएं बहुत ही जोर-शोर से थीं कि सेलेक्शन कमेटी रोहित के रेड-बॉल करियर को लेकर फैसला ले सकती है. लेकिन अब चैंपियस ट्रॉफी की खिताबी जीत ने फिर से उनके टेस्ट करियर को और लंबा बना दिया है.  रिपोर्ट के अनुसार रोहित को इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI और चयन समिति का समर्थन हासिल है. 

Advertisement

बोर्ड के नजदीकी सूत्र ने कहा, 'रोहित ने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं. बोर्ड में हर किसी का मानना है कि रोहित इंग्लैंड दौरे में टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे सही शख्स हैं. वहीं, रोहित ने भी रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए इच्छा जाहिर की है'

Advertisement

वैसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खुद रोहित ने तुरंत ही संन्यास लेने की खबरों को सिरे से नकार दिया था. हालांकि, तब उन्होंने अपने भविष्य के प्लान का खुलासा नहीं किया था. तब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे साल 2027 में भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल किया किया गया था. रोहित ने कहा था, 'मैं तब खेलूंगा या नहीं, मैं नहीं कह सकता, लेकिन जिस तरह से यह टीम खेल रही है, मैं इसे नहीं छोड़ना  चाहता. फिलहाल इस टीम के साथ खेलने में बहुत ही मजा आ रहा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy पर SP Singh Baghel: 'वोट लेने के लिए Kharge और बाकी लोग ऐसी बातें कह रहे हैं'