'2024 की सबसे...', रेणुका की गेंद नागिन की तरह बलखाई और पलक झपकते ही मैथ्यूज हो गईं बोल्ड, VIDEO

Renuka Thakur Singh clean bowled Hayley Matthews: रेणुका ठाकुर सिंह ने तीसरे वनडे मुकाबले में विपक्षी टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जिस गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेणुका सिंह ने हेली मैथ्यूज को किया क्लीन बोल्ड

Renuka Thakur Singh clean bowled Hayley Matthews: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (27 दिसंबर 2024) वडोदरा स्थित कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह ने शुरूआती ओवरों में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जिस तरह से बोल्ड किया. इसे देख हर कोई अचंभित रहा गया. 

दरअसल, कोटाम्बी स्टेडियम की नम भरी पिच को देखते हुए ब्लू टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी का पहला ओवर रेणुका के हाथ में थमाया. यहां रेणुका ने अपनी कप्तान को भी निराश नहीं किया. उन्होंने पहली गेंद पर कियाना जोसेफ को आउट किया. इसके बाद आखिरी गेंद पर पिछले मुकाबले की शतकवीर हेली मैथ्यूज का डंडा उखाड़ दिया. 

रेणुका ने कुछ इस तरह मैथ्यूज को किया बोल्ड 

रेणुका ने जिस तरह से विपक्षी टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को तीसरे वनडे में बोल्ड किया है. उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवर की आखिरी गेंद भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली. इस दौरान गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद इतनी तेज से अंदर आई कि मैथ्यूज भी चारो खाने चित हो गईं. नतीजा ये रहा कि उन्हें क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा है. 

रेणुका सिंह ने बिगाड़ी वेस्टइंडीज की चल 

कोटाम्बी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज महिला टीम की चाल रेणुका सिंह ने पूरी तरह से बिगाड़ दी है. भारतीय तेज गेंदबाज ने मेजबान टीम को एक-एक कर तीन बड़े झटके दिए है. हाल यह है कि 19.1 ओवरों में अपने तीन बड़े विकेट गंवाकर मेहमान टीम बड़े स्कोर के लिए संघर्ष कर रही है. खबर लिखे जाने तक रेणुका ने कुल छह ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 14 रन खर्च करते हुए उन्हें तीन सफलता हाथ लगी है. 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी पर एडम गिलक्रिस्ट ने दिया हैरतअंगेज बयान, क्या उनको अब ले लेना चाहिए संन्यास?

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह ने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था? | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article