इंग्लैंड का नया 'मिस्ट्री लेग स्पिनर', 17 साल के रेहान की 'गुगली' पर खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video

इंग्लैंड के 17 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने टी-20 ब्लास्ट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. दरअसल लीस्टेशायर और डरहम (Durham vs Leicestershire) के बीच खेले गए मैच में 17 साल के लेग स्पिनर ने कुछ ऐसी गेंदें की जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
17 साल के रेहान की 'गुगली' पर खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज

इंग्लैंड के 17 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने टी-20 ब्लास्ट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. दरअसल लीस्टेशायर और डरहम (Durham vs Leicestershire) के बीच खेले गए मैच में 17 साल के लेग स्पिनर ने कुछ ऐसी गेंदें की जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यही नहीं टी-20 ब्लास्ट ने सोशल मीडिया पर रेहान की गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि 19 जून को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट पर  लीस्टेशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए, इसके बाद जब डरहम की टीम बल्लेबाजी करने आई तो लेग स्पिनर रेहान की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला. 

मैच में डरहम की टीम 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 106 रन ही बना सकी. यह मैच लीस्टेशायर की टीम 51 रन से जीतने में सफल रहती है. टीम लीस्टेशायर की ओर से रेहान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. उनकी रहस्यमयी गेंदबाजी का ही जलवा था कि डरहम के बल्लेबाज क्रीज पर अपने पांव जमा ही नहीं पाए.  दरअसल रेहान ने अपनी गेंदबाजी के दौरान डरहम के बल्लेबाज नेड एकर्सली को अपनी बेहतरीन गुगली पर गच्चा देकर बोल्ड किया जिसका वीडियो टी-20 ब्लास्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर शेयर किया है. 

* अंपायरिंग छोड़ कैच लेने के लिए हाथ खोल लिए कुमार धर्मसेना ने, Video देख हो जाएंगे लोटपोट
* 'भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने किया था...
* 19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज रेहान बल्लेबाज को चकमा देने के लिए हवाई गुगली फेंकते हैं जिसपर बल्लेबाज मोहित हो जाता है और बैकफुट पर आकर शॉट मारने की कोशिश करता है. लेकिन गेंदबाज की सोची समझी चाल में बल्लेबाज एकर्सली फंस जाते हैं. और जैसे ही गेंद पिच पर टप्पा खाती है वैसे ही  तेजी से विकेट के अंदर घुस जाती है. यहां पर बल्लेबाज को गेंद को बल्ले से रोकने का समय नहीं मिल पाता है और खड़़े-खड़े बोल्ड हो जाता है. बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज के पास अपने स्टंप को देखने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. वैसे, रेहान ने मैच में एंड्रयू टाई को भी अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करने का कारनामा किया था. 

Advertisement
Advertisement

जल्द ही मिल सकती है इंग्लैंड टीम में जगह
रेहान भले ही इंग्लैंड की नेशनल टीम में अबतक जगह नहीं मिली है लेकिन जिस तरह से यह लेग स्पिनर समय के साथ और ज्यादा खतरनाक बनता जा रहा है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब रेहान अहमद की इंग्लैंड टीम में एंट्री होगी. वैसे रेहान 13 साल के थे तब ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का नजारा दिखा दिया था. 2016 में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी तब रेहान को नेट बॉलर बनाया गया था. इसके अलावा दिसंबर 2021 में उन्हें वेस्टइंडीज में आयोजित 2022 ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था. वहीं, रेहान अबतक 11 टी20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 14  विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
US Election: Trump के हाथों में America के आने से दुनिया के किन किन देशों के नेता टेंशन में हैं?
Topics mentioned in this article