वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई है परफेक्ट टीम? रीमा मल्होत्रा ने दिया जवाब

Reema Malhotra Big Statement: रीमा मल्होत्रा ने भारतीय महिला टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को शानदार करार देते हुए कहा कि यह विश्व कप में अब तक की सबसे मजबूत और घरेलू परिस्थितियों में चैंपियन बनने की दावेदार टीम है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Reema Malhotra
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रीमा मल्होत्रा ने भारतीय महिला टीम को विश्व कप में अब तक की सबसे मजबूत चैंपियन दावेदार बताया है
  • टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाओं का संतुलित मिश्रण है जो प्रदर्शन में निरंतरता दिखा रहे हैं
  • शेफाली वर्मा की जगह प्रतिका रावल को चुना गया है जो बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Reema Malhotra Big Statement: पूर्व हरफनमौला रीमा मल्होत्रा ने भारतीय महिला टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को शानदार करार देते हुए कहा कि यह विश्व कप में अब तक की सबसे मजबूत और घरेलू परिस्थितियों में चैंपियन बनने की दावेदार टीम है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का आयोजन 30 सितंबर से दो नवंबर तक होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज शुरुआती दिन गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ करेगी. भारत की 15 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार मिश्रण का जिक्र करते हुए रीमा ने ‘भाषा' को दिये साक्षात्कार में कहा, 'यह किसी भी महिला विश्व कप को देखे तो भारत की सबसे मजबूत टीम है. इसमें हरमनप्रीत (कौर), स्मृति मंधाना, जैमी (जेमिमा रोड्रिग्स), दीप्ति (शर्मा) जैसी अनुभवी खिलाड़ी है तो वहीं अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, श्री चरणी और ऋचा घोष जैसे दमखम वाले युवा भी है.'

उन्होंने कहा, 'टीम में जोश और होश का अच्छा मिश्रण है. मुझे नहीं लगता कि आपको विश्व कप के लिए इससे अच्छी टीम मिलेगी.' आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा टीम में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन रीमा ने उनकी जगह प्रतिका रावल के चयन को सही करार देते हुए कहा कि दिल्ली की इस बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता रही है. प्रतिका ने भारत के लिए 14 एकदिवसीय में 54.07 के औसत से 754 रन (एक शतक और पांच अर्धशतक) रन बनाये हैं. शेफाली के नाम 29 एकदिवसीय में लगभग 23 के औसत से 644 रन ( चार अर्धशतक) है. इस दौरान शेफाली का स्ट्राइक रेट 83.20 का रहा है तो वहीं प्रतिका ने इस मामले में भी बेहतर करते हुए 87.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.

भारत के लिए 41 एकदिवसीय और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली रीमा ने कहा, 'शेफाली बड़ा नाम है. वह ऐसा एक्स फैक्टर (अपने दम पर मैच पासा पलटने वाला खिलाड़ी) है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं. जब एक्स फैक्टर का सामना प्रदर्शन में निरंतरता से होता है तो मुझे लगता है कि कप्तान और चयनकर्ताओं ने नियमित अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को तरजीह दी है और यह सही भी है. ' उन्होंने कहा, 'प्रतिका ने मौकों को भुनाकर टीम में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने पिछली कुछ श्रृंखलाओं में खुद को साबित किया है. उन्होंने दिखाया है कि उनके पास एकदिवसीय में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए जरूरी तकनीक और मानसिकता है.'

रीमा ने कहा कि भारत की बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है लेकिन मौजूदा टीम में अब तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज के साथ गेंदबाजी भी में काफी विविधता है. उन्होंने कहा, 'इस टीम में तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत और अरुंधति रेड्डी का विकल्प है तो वहीं स्पिन में दीप्ति और राधा यादव के साथ स्नेह राणा भी है. स्नेह राणा सफेद गेंद के मैचों के लिए काफी परिपक्व हो चुकी है और उन्हें पता है कि वनडे में कैसी गेंदबाजी करनी है. भारतीय परिस्थितियों में यह तिकड़ी काफी कारगर साबित होगी.'

भारत दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद महिला क्रिकेट विश्व कप अभी तक नहीं जीत पाया है. 2017 के फाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2005 के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों से हराया था. आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर रीमा ने कहा, 'हम कुछ मौकों पर खिताब के करीब पहुंचे लेकिन चैंपियन बनने से दूर रह गये. लेकिन यह अलग टीम है. जब आप अच्छा करके बड़े टूर्नामेंट में जाते है तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होता है. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको मजबूत आत्मविश्वास चाहिए. इस टीम के पास विश्व कप जीतने का आत्मविश्वास है.'

भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका दौरे और इंग्लैंड दौरे पर वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, 'भारत की टीम यह टीम कागजों पर इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम दिख रही है. टीम ने हाल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भी काफी मजबूत है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में खुद पर भरोसा रखना और दबाव को हावी नहीं होने देना जरूरी है.' दिल्ली प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रही रीमा ने कहा कि विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी हद तक कप्तान हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'भारत के लिए हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन काफी अहम होगा. वह ऐसी मैच विजेता है जो दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करती है. भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो कप्तान को कुछ बड़ी पारियां खेलनी होगी.' उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन पिछले कुछ समय से जेमिमा रोड्रिग्स से पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करा रहा है और इससे बल्लेबाजी में गहराई आयी है. उन्होंने कहा, 'मुझे पहले भी लगता था कि जेमिमा को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिये. उनके पास तेजी से रन बनाने के साथ बड़ी पारी खेलने की क्षमता है. टीम ने हालांकि एक माहौल बनाया है जहां आपको अपनी सुविधा से बाहर निकल कर प्रदर्शन करना होगा और जेमी ने पांचवें नंबर पर भी अच्छा किया है.

वह इस क्रम से सामंजस्य बिठा चुकी है और इससे बल्लेबाजी में गहराई आयी है. वह ऐसी खिलाड़ी है जिसे आप जरूरत पड़ने पर तीसरे क्रम पर भी भेज सकते हैं. रीमा ने कहा कि भारत के लिए हरफनमौला पूजा वस्त्राकर का चोटिल होना थोड़ा निराशाजनक है लेकिन अमनजोत और अरुंधति जैसी खिलाड़ियों ने उस कमी को पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'पूजा का चोटिल होना भारत के लिए थोड़ा निराशाजनक है लेकिन अमनजोत और अरुंधति जैसी खिलाड़ियों ने उस कमी को पूरा किया है. कोई बड़ा नाम टीम से बाहर होता है तो दूसरे खिलाड़ियों के पास उस जगह को भरने का मौका होता है और अमनजोत ने यह काम बखूब ही किया है. उन्होंने निचले मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी करने की कमी को पूरा किया है.' भारतीय टीम महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 से 20 सितंबर तक तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अफ्रीकी दिग्गज ने किया कमाल, 46 साल की उम्र में टी20 का किया बेस्ट प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Adani Logistics Park: Kerala में अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क का शिलान्यास | Pinarayi Vijayan
Topics mentioned in this article