Virat Kohli record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा (IND vs NZ, Mumbai Test). भारतीय टीम को पहले और दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा. तीसरे टेस्ट में एक बार फिर सबकी नजर विराट कोहली पर होगी. मुंबई टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) एक नहीं बल्कि तीन रिकॉर्ड को अपना बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: किसमें कितना है दम..117 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है बेहतर, जानिए !
सर डॉन ब्रैडमैन से निकल सकते हैं आगे
विराट कोहली के नाम 30 शतक दर्ज है. डॉन ब्रैडमैन ने भी 30 टेस्ट शतक अपने करियर में लगाए हैं. कोहली के पास टेस्ट में उनसे आगे निकलने का मौका है. एक शतक लगाते ही कोहली सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे.
वाखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में द्रविड़ से निकल सकते हैं आगे
वाखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली इस समय छठे बल्लेबाज हैं. वाखेड़े में कोहली ने अबतक 469 रन बनाए हैं. उनके पास राहुल द्रविड़ और सैयद किरमानी से आगे निकलने का मौका है. सैयद किरमानी ने वानखेड़े के मैदान पर टेस्ट खेलते हुए 477 रन बनाए हैं तो वहीं, राहुल द्रविड़ ने 619 रन बनाए हैं. अब सैयद किरमानी से आगे निकलने के लिए कोहली को तीसरे टेस्ट में 9 रन बनानें होंगे तो वहीं द्रविड़ को पछाड़ने के लिए किंग कोहली को 151 रन बनाने होंगे. अब यह देखना होगा कि क्या कोहली आखिरी टेस्ट में इतिहास रच पाते हैं या नहीं.
600 इंटरनेशनल पारी से केवल एक पारी दूर
तीसरे टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी करने जैसे ही कोहली मैदान पर उतरेंगे वैसे ही किंग कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारी खेलने का रिकॉर्ड बना देंगे. कोहली को 600 पारियां पूरी करने के लिए केवल एक पारी की दरकार है. कोहली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद सभी प्रारूपों में 600 पारियां खेलने वाले तीसरे भारतीय बनने की कगार पर हैं, कोहली ने 2008 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से अब तक 599 पारियां (टेस्ट में 199, वनडे में 283 और T20I में 117) खेली हैं. 782 पारियों के साथ दिग्गज तेंदुलकर इंटरनेशनल करियर में सबसे अधिक पारियां खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने (725) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (668) टॉप तीन में शामिल हैं.
कोहली का फॉर्म चिंता का विषय
इसके अलावा यह कोहली के टेस्ट करियर की 200वीं पारी भी होगा. क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली ने अब तक टेस्ट में 199 पारियों में 48.31 की औसत से 9035 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली 2024 में अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. इस साल अब तक, पांच टेस्ट मैचों में, उन्होंने 27.22 की औसत से 245 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 70 रन है.