"कार्तिक विश्व कप के लिए टिकट न खरीदें क्योंकि..." सोशल मीडिया व दिग्गजों ने की तारीफ

RCB vs SRH: दिनेश कार्तिक ने अभी तक खेली 12 पारियों में सिर्फ एक ही अर्द्धशतक जड़ा है, लेकिन उन्होंने अपने लिए एक नयी और बहुत ही भरोसमेंद छवि गढ़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिनेश कार्तिक ने इस संस्करण से अपनी बहुत ही उम्दा छवि गढ़ी है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) के सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले 12 मैचों की इतनी ही पारियों में भले ही एक अर्द्धशतक बनाया है, लेकिन उन्होंने बतौर फिनिशर अपनी छवि को बहुत ही ज्यादा मजबूत किया है. और उन्हें अब दिग्गज एक मैच विजेता और भरोसेमंद फिनिशर के रूप में देख रहे हैं. कार्तिक ने एक बार फिर से दिल्ली के खिलाफ रविवार को इस पहलू को  अच्छी तरह साबित किया. हालांकि, यह पहली पाली में स्कोर को मजबूत लक्ष्य के संदर्भ में रहा. यह कार्तिक के 8 गेंदों पर नाबाद 30 रन ही थे, जिसके कारण आरसीबी कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 192 रन तक पहुंचने में सफल रहा. और 36 साल के कार्तिक के इस अंदाज से पूर्व क्रिकेटर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. 

यह भी पढ़ें: धोनी जैसा मेंटॉर कहां! कुर्सी पर बैठकर ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को दिया 'क्रिकेट ज्ञान

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा इस बल्लेबाज को "डीके थिंग्स" से अपने जरिए परिभाषित किया. कार्तिक सर्वश्रेष्ठ चीजें कर रहे हैं.  वह केवल दस गेंद पहले मैदान पर उतते हैं. वह सबसे असरदारक पारी खेलते हैं, मुस्कुराते हैं और लौट जाते हैं. ये "डीके थिंग्स" हैं. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कार्तिक  की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. वास्तव में यह प्रशंसा और भरोसा कार्तिक ने ऐसे ही नहीं कमाया है. अगर जारी आईपीएल में उन्होंने 12 पारियां खेली हैं, तो इनमें से 8 पारियों में कार्तिक नॉटआउट लौटे हैं, जो सबकुछ कहने बताने  और समझाने के लिए काफी है.  वहीं, एक अर्द्धशतक के बावजूद 12 मैचों में कार्तिक ने 68.50 के औसत से 274 रन बनाए हैं. यह औसत बहुत कुछ कहने को काफी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "भारत हमारा दुश्मन देश नहीं", दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान आफरीदी को दिया यह चैलेंज

एक प्रशंसक ने "हास्य अंदाज" में  ट्वीट करते हुए लिखा, अगर कार्तिक टी20 टीम में चयनित नहीं होते हैं, तो रोहित, द्रविड़ को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. बीसीसीआई को भंग कर देना चाहिए, तो एक ने लिखा कि विश्व कप के लिए कार्तिक को टिकट की नहीं जरूरत नहीं है क्योंकि वह खुद पायलट हैं. कुछ फैंस ने कहा कि नीलामी में आरसीबी की सर्वश्रेष्ठ खरीद डीके हैं.

आप देखिए कि फैंस कैसे-कैसे ट्वीट कर रहे हैं

यह देखिए...बेस्ट ऑक्शन!

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Sharad Pawar की पार्टी के सांसद Ajit Pawar के साथ जा सकते हैं