कभी-कभी मैदान पर ऐसा भी होता है, जो बमुश्किल ही और न के बराबर ही देखने को मिलता है और फैंस भी बहुत ही ज्यादा सकते में पड़ जाते है. कुछ ऐसा ही वीरवार को बेंगलोर और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में टॉस के दौरा हुआ और जब अनुभवी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रतिक्रिया सामने आयी, तो करोड़ों फैंस और उनके प्रशंसक हैरान रह गए. चर्चाएं और बातें होने लगीं कि विराट ऐसा कैसे कर सकते हैं.
Zim vs Pak,1st T20I: कोहली का यह विराट रिकॉर्ड तोड़ने उतरे थे बाबर आजम, चूक गए और अब...
दरअसल हुआ यह कि टॉस में संजू सैमसन ने टेल मांगा, लेकिन आया हेड. मतलब टॉस विराट कोहली ने जीता, लेकिन इसके बावजूद विराट ने संजू को आगे कर दिया. और जब कमेंटेटर ने संजू से पूछा कि वह क्या करने जा रहे हैं, तो संजू के साथ-साथ विराट भी अवाक रह गए क्योंकि टॉस तो उन्होंने जीता था.
IPL 2021: केएल राहुल का T20 में कमाल, सबसे तेज ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
विराट ने तुरंत ही अपनी गलती भांप ली और दो-तीन बार सॉरी बोलते हुए यह कहकर अपनी त्रुटि को छिपाने का प्रयास किया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह टॉस जीतने के अभ्यस्त नहीं हैं. इसके बाद कोहली बोले कि वह पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. कोहली ने तो अपनी गलती ढांप ली, लेकिन सोशल मीडिया ने तो इसे झट से पकड़ लिया और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया
सोशल मीडिया पर फैस मजे ले रहे हैं
दरअसल विराट को भरोसा ही नहीं हुआ कि वह टॉस जीत गए हैं
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.