IPL 2022: पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर दुर्भाग्य की मार जारी है. और मंगलवार को राजस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में "रूप बदलने" का फायदा भी कोहली को नहीं ही हुआ. बदली भूमिका के तहत कोहली इस बार ओपनर की भूमिका में उतरे थे, लेकिन पिच का उछाल उनके पहले से ही कम कॉन्फिडेंस पर ज्यादा भारी साबित हुआ. और कोहली फिर से कुछ ऐसे अंदाज में आउट हुए, जो विराट के स्तर का आउट नहीं ही था.
यह भी पढ़ें: पॉवेल ने कहा आखिरी ओवर में राजस्थान के खिलाफ लगा सकता था 6 गेंदों में 6 छक्के लेकिन..
कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की. उनका बल्ला पहले चल गया और गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर प्वाइंट की तरफ गयी जहां रियान पराग ने आसान कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया. और कोहली के आउट होते ही उनके चाहने वालों का दिल एक बार फिर से टूट गया, जो उनसे फॉर्म में लौटने की उम्मीद कर रहे थे.
बात सही है कि कुछ भी विराट के लिए सही नहीं जा रहा
फैंस अब एक्सपर्ट राय भी दे रहे हैं
विराट के चेहरे की स्माइल उनका व्यक्तित्व बयां कर रही है..लगता है खराब लक पर मुस्करा रह हैं
यह भी पढ़ें: अभी मुझे 10.75 करोड़ रुपयों की जरुरत नहीं, हर्षल पटेल ने मेगा ऑक्शन पर कही अपने दिल की बात
फैंस अपने हीरो की हौसलाअफजायी कर रहे हैं
VIDEO: मैच के दौरान रियान पराग और हर्षल पटेल की भिड़ंत हो गयी, डिटेल से जान लें. बाकी खबर जानने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें